आचार्य वर्धमान सागर जी के सानिध्य में जैन युवा रत्न श्री हसमुख जैन गांधी इंदौर तीर्थ सेवी सम्मान से सम्मानित Jain youth gem Shri Hasmukh Jain honored with Gandhi Indore Teerth Sevi Samman under the guidance of Acharya Vardhaman Sagar Ji.

आचार्य वर्धमान सागर जी के सानिध्य में जैन युवा रत्न श्री हसमुख जैन गांधी इंदौर तीर्थ सेवी सम्मान से सम्मानित

इंदौर की दिगंबर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी एवं देश प्रदेश के अनेक जैन तीर्थो के ट्रस्टी, पदाधिकारी श्री हसमुख जैन गांधी इंदौर द्वारा पांच दशक से धर्म ,समाज, संस्कृति और तीर्थो के विकास एवं संरक्षण के क्षेत्र में



की जा रही सेवाओं के लिए प्रभावना जनकल्याण परिषद द्वारा उदयपुर राजस्थान के सलू़ंबर नगर में समारोह पूर्वक

श्रमण संस्कृति के श्रेष्ठ एवं ज्येष्ठ

 वात्सल्य वारिधी आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज ससंघ

के सानिध्य में श्री बालचंद मलैया स्मृति तीर्थ सेवी सम्मान प्रदान किया गया , इसके अंतर्गत श्री गांधी को शॉल, श्रीफल ,माला,

एवं पगड़ी पहनाकर प्रशस्ति पत्र एवं ₹21000 की राशि नगद प्रदान कर सम्मानित किया गया।

श्री गांधी ने सम्मान के लिए आभार प्रकट करते हुए प्राप्त सम्मान निधि में अपनी ओर से भी राशि मिलकर आगामी 2 वर्ष तक के लिए श्रुत सेवी यंग जैन अवार्ड देने की घोषणा की।

इस अवसर पर आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज ने श्री गांधी द्वारा की जा रही तीर्थ सेवाओं एवं सामाजिक सेवाओं का उल्लेख करते हुए उनके कार्यों की सराहना की और आशीर्वाद दिया। समारोह में डॉ शीतल चंद जैन, डॉक्टर मणींद्र जैन, राजेंद्र जैन महावीर, डॉक्टर सुनील संचय, राजेश रागी, सुनील शास्त्री, मनीष विद्यार्थी, सुशील मिंडा एवं सलूंबर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। श्री गांधी को प्राप्त इस सम्मान के लिए इंदौर की दिगंबर जैन समाज के वरिष्ठ जन

सर्वश्री, अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी, महामंत्री सुशील पांडया मंत्री डॉक्टर जैनेंद्र जैन, महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल, अष्टापद बद्रीनाथ तीर्थ के अध्यक्ष श्री आदित्य कासलीवाल, दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के अध्यक्ष श्री राकेश विनायका, मीडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू एवं संजीव जैन संजीवनी, संत कदम के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयूष जैन आजाद जी जैन बीड़ी वाले सीए अशोक खासगीवाला एवं महिपाल बक्षी ने बधाई दी।

श्रीमान संपादक महोदय कृपया विज्ञप्ति चित्र सहित प्रकाशित कर अनुग्रहित करें। धन्यवाद

राजेश जैन दद्दू मीडिया प्रभारी‌

Post a Comment

0 Comments