Top News

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय महू में उत्साह और खुशी से मनाया गया 40 वां राष्ट्रीय युवा दिवस 40th National Youth Day celebrated with enthusiasm and joy in PM Shri Kendriya Vidyalaya Mhow

 पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय महू में उत्साह और खुशी से मनाया गया 40 वां राष्ट्रीय युवा दिवस

दबंग देश

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय महू में 40 वां राष्ट्रीय युवा दिवस "इट्स ऑल इन द माइंड" ( सब कुछ आपके दिमाग में है ) थीम पर पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 

राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में विद्यालय में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए ।जिनमें चित्रकला प्रतियोगिता, साक्षात्कार एवं मैराथन का आयोजन किया गया।

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय महू में 40 वां राष्ट्रीय युवा दिवस "इट्स ऑल इन द माइंड" ( सब कुछ आपके दिमाग में है ) थीम पर पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

प्रातः कालीन प्रार्थना -सभा में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री सपन कुमार वैश्य एवं विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों ने स्वामी विवेकानंद जी के फोटो पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों द्वारा विवेकानंद जी के जीवन परिचय, जीवन दर्शन पर भाषण दिया गया।

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय महू में 40 वां राष्ट्रीय युवा दिवस "इट्स ऑल इन द माइंड" ( सब कुछ आपके दिमाग में है ) थीम पर पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

साथ ही क्विज के माध्यम से विद्यार्थियों को विवेकानंद जी के विचारों एवं शिक्षा से जोड़ने का प्रयास किया गया ।तत्पश्चात विद्यार्थी ने काव्य पाठ प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के समापन में श्री सपन कुमार वैश्य ने विवेकानंद जी के विचारों को जीवन में उतारने पर बल दिया । विद्यार्थियों को विवेकानंदजी के विचारों और दर्शन को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। श्री वैश्य ने कहा कि -स्वामी जी के अनमोल और प्रेरणादायक विचार और कार्य आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं , अतः इन्हें जीवन में आत्मसात करना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post