सकल जैन समाज राजस्थान का आज ऐतिहासिक फैसलाHistoric decision of Sakal Jain Samaj Rajasthan today

 सकल जैन समाज राजस्थान का आज ऐतिहासिक फैसला

 विधान सभा चुनाव में दिया कांग्रेस को समर्थन

जयपुर /जैन तीर्थो एवं जैन साधुओं पर भाजपा समर्थित कब्जे और हमलों को देखते है आज समग्र जैन समाज श्वेताम्बर एवं दिगम्बर के सभी ऊर्जावान कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के साथ हजारों जैन समाज के लोगों ने एक जुट होकर आज पूरे राजस्थान के विधान सभा चुनावों में कांग्रेस को पूर्ण समर्थन देने का निर्णय लिया। 

भट्टारक जी की नसियां में आयोजित स्नेह मिलन में जैन समाज ने एक जुटता दिखाते हुए कांग्रेस को समर्थन देते हुए पूरे जैन समाज से कांग्रेस को वोट देने की अपील की। कार्यक्रम में जयपुर के सभी कांग्रेस प्रत्याशियों ने शिरकत की तथा जैन समाज का धन्यवाद देते हुए जैन समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की शपथ ली तथा जैन साधुओं और तीर्थों के रक्षण एवं सरंक्षण में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। 

समाज के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक जी गहलोत का श्रमण संस्कृति बोर्ड का गठन करने पर धन्यवाद दिया तथा विगत सरकार में अजमेरी पुलिया का नाम जैन धर्म के महान आचार्य तुलसी के नाम से तुलसी सेतु करने पर भी दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने वर्तमान सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post a Comment

0 Comments