स्ट्रॉंग रूम के बाहर पहरा दे रहे कांग्रेस कार्यकर्ता Congress workers guarding outside the strong room

स्ट्रॉंग रूम के बाहर पहरा दे रहे कांग्रेस कार्यकर्ता

बड़वानी से दिपक मालवीया :

चुनाव होने के बाद अब बड़ी जिम्मेदारी स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा से संबंधित है। बड़वानी जिला मुख्यालय पर स्ट्रॉंग रूम में CCTV कैमरा लगाया गया है। कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक स्ट्रॉंग रूम के बाहर डेरा जमाए बैठे हुए है ।मतदान के बाद चोकीदारी में लगे कांग्रेसी स्ट्रॉंग रूम के बाहर कर रहे पहरा दे रहे है साथ ही गड़बड़ी का डर भी सता रहा है।बड़वानी ज़िले में 17 नवम्बर को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ मतदान के बाद प्रत्याशीयो के भाग्य का फ़ैसला अब EVM मशीन में क़ैद हो गया है इन EVM मशीनों को बड़वानी एकलव्य विद्यालय परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में सील करके रख दिया गया है l

स्ट्रॉंग रूम के बाहर पहरा दे रहे कांग्रेस कार्यकर्ता Congress workers guarding outside the strong room


 लेकिन मतदान के बाद कांग्रेसियों को डर सता रहा है कि कहीं भाजपा EVM मशीनों के साथ कोई छेड़-छाड़ ना करें इसलिए कांग्रेसी अब अनुमति लेकर स्ट्रांग रूम के सामने चौकीदारी कर रहे हैं भाजपा की सरकार है और वो कहीं मशीनों के साथ छेड़-छाड़ न करें इसलिए हम स्ट्रांग रूम के बाहर पहरा दे रहे हैं हम कुल 4 लोग हैं और बारी बारी से रात भर जागते हैं पहले दो लोग वापस जगते हैं और दो सो जाते हैं कुछ दिन तक हम रहेंगे और फिर दूसरे लोग हमारे स्थान पर आ जाएंगे इस तरह से EVM मशीन का पहरा देंगे l

Post a Comment

0 Comments