Top News

कांग्रेस ने आकाश जल थल पाताल सब जगह किया है घोटाला-जेपी नड्डा Congress has done scams everywhere - JP Nadda

 कांग्रेस ने आकाश जल थल पाताल सब जगह किया है घोटाला-जेपी नड्डा

मुकेश खेड़े दबंग देश

बड़वाह - कांग्रेस सरकार मतलब भ्रष्टाचार और अत्याचार की सरकार। यह सब शब्द कांग्रेस से जुड़े है। जहाँ जहाँ कांग्रेस रहेगी वहां भ्र्ष्टाचार, अत्याचार व अन्याय रहेगा। जबकि जहाँ भाजपा रहेगी तो वहाँ विकास रहेगा,स्वाभिमान रहेगा,सम्मान रहेगा एवम तरक्की रहेगी। कांग्रेस पार्टी का मतलब ही है  कि झूठ,लूट,धोखा, फरेब, वंशवाद है। जब देश मे यूपीए की सरकार थी। 

तब देश मे पनडुब्बी घोटाला,अगस्टा वेस्ट लेंड घोटाला, कोयला घोटाला, मनरेगा में घोटाला मतलब जमीन आकाश और पाताल हर तरफ घोटाला ही घोटाला। कांग्रेस पर उक्त तीखे शब्द बाण चलाये भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने उन्होंने   भाजपा प्रत्याशी सचिन बिरला के समर्थन में मंगलवार को बड़वाह में भाजपा की एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।  जिसमें क्षेत्र के हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीण क्षेत्रो के मतदाताओं की मौजूदगी रही ।

बड़वाह - कांग्रेस सरकार मतलब भ्रष्टाचार और अत्याचार की सरकार। यह सब शब्द कांग्रेस से जुड़े है। जहाँ जहाँ कांग्रेस रहेगी वहां भ्र्ष्टाचार, अत्याचार व अन्याय रहेगा। जबकि जहाँ भाजपा रहेगी तो वहाँ विकास रहेगा,स्वाभिमान रहेगा,सम्मान रहेगा एवम तरक्की रहेगी। कांग्रेस पार्टी का मतलब ही है  कि झूठ,लूट,धोखा, फरेब, वंशवाद है। जब देश मे यूपीए की सरकार थी।

 उन्होंने आगे कहा कि जब घोटालों की बात चले तो हम कमलनाथ को कैसे भूल सकते है। उन्होंने पिछले 15 महीने की सरकार में 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ करने की घोषणा की थी किंतु कर्जा तो माफ नही हुआ किंतु 11 लाख किसान डिफाल्टर जरूर हो गए। उन्होंने जनसभा में मौजूद भीड़ से पूछा कि बताओ यह धोखा छल फरेब है कि नही । उन्होंने धाराप्रवाह अंदाज में आरोप लगाया कि कांग्रेस ने मात्र 15 महीने की सरकार में मध्यप्रदेश में इरिगेशन घोटाला,वेयर हाउस घोटाला छात्रवृत्ति घोटाला किया।

 सिर्फ कमलनाथ ही नही उनके भतीजे और भांजे भी इससे दूर नही रहे। दोपहर के लगभग साढ़े बारह बजे हेलीकॉप्टर से कॉलेज ग्राऊंड पर उतरकर बस स्टैंड स्थित जनसभा के मंच पर आए राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने अपने 20 मिनिट के  उधबोध्दन में भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद केंद्र में आने के भारत आज विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था बन गया है। और 2024 में एक बार फिर सरकार बनने के बाद हम विश्व की तीसरी नम्बर के अर्थव्यवस्था के पायदान पर रहेंगे । एक समय था जब मध्यप्रदेश राजस्थान बिहार व यू पी जैसे राज्य बीमारू राज्य कहलाते थे।

 किंतु पिछले कुछ सालों में ही भाजपा ने इन राज्यो को बीमारू राज्य से विकासशील राज्य की श्रेणी में खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा आज में यहां पर कार्यकर्ताओं में जो जोश देख रहा हु उनसे स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि आपने भाजपा प्रत्याशी सचिन बिरला को विधानसभा में भेजने का मन बना लिया है। उन्होंने काटकूट क्षेत्र के खेतों तक पानी पहुचाने की योजना पर आश्वासन दिया कि इस योजना पर कार्य ग्राम नाचनबोर से शुरू हो चुका है

। राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने उदबोधन के प्रारंभ में ज्योर्तिलिंग ओम्कारेश्वर तीर्थ क्षेत्र व सनावद के स्वन्त्रता सेनानी जगदीश जी विधार्थी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धाभाव से नमन किया।नड्डा की यह जनसभा कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार कर दिया है।सांसद व भाजपा प्रत्याशी ने भी किया संबोधित...

पूर्व सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन काल में बिजली पानी सड़क शिक्षा स्वास्थ्य सब बेहाल थे। किंतु भाजपा के 20 वर्षों के शासन में किसान मजदूर युवा सब खुशहाल है। सब के चेहरे पर चमक है। देश के प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री चौहान पूरे समय देश व प्रदेश को विकास शील बनाने के लिए प्रयत्नशील रहते है। इसके पहले भाजपा प्रत्याशी सचिन बिरला ने अपने उद्बोधन में नड्डा का स्वागत करते हुए निष्ठावान कार्यकर्ताओ से भाजपा को जिताने की अपील की। 

इस दौरान जिलाध्यक्ष राजेंद्र राठौड़,सांसद गजेंद्र पटेल, राकेश गुप्ता, राजेश जायसवाल, चन्द्रपाल सिंह तोमर,लक्ष्मण काग रामकिशन जायसवाल,जितेंद्र सुराणा,सीटू राजपाल, निखिलेश खंडेलवाल महेंद्र सिंह संजय मुथा श्याम शर्मा आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post