धनतेरस पर शुभ महूर्त पर खरीदे वाहन Buy vehicles at auspicious time on Dhanteras

 धनतेरस पर शुभ महूर्त पर खरीदे वाहन 

महिलाओ ने ज्वेलरी गुलजार रहा शहर का बाजार 

पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष उम्मीद से दुगना रहा व्यापार 

मुकेश खेड़े दबंग देश

बडवाह - दीपावली पर्व के दो दिन पूर्व आने वाला त्यौहार धनतेरस पर इलेक्ट्रॉनिक, ऑटो- मोबाइल सहित सराफा ,बर्तन बाजार ,कपड़ा दुकानों पर शुक्रवार को पिछले वर्ष की तुलना में ग्राहको का काफी आवागमन देखा गया ।जहा दुकान मालिको ने सुबह से अपनी दुकानो की साज सज्जा कि ।  वही बाजारो में धनतेरस पर इलेक्ट्रॉनिक, ऑटो- मोबाइल, सराफा , बर्तन बाजार सहित कपड़ो कि दुकानो पर देर रात तक ग्राहको ने खरीदारी की । 

इस पर्व के चलते दुकानदारों ने तरह-तरह के ऑफर लागू कर ग्राहको को अपने प्रतिष्ठान पर आने के लिए आकर्षित किया । हालाकि पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत शुक्रवार को धनतेरस पर्व के साथ हुई । यह पांच दिवसीय पर्व निमाड़ क्षेत्र में भाईदूज तक मनाया जाएगा। इसके लिए लोगों ने घर व व्यवसायिक प्रतिष्ठान सजाए हैं।जबकि आटोमोबाइल व्यापार से जुड़े राजू अरोरा,मानस सलूजा ने बताया की इस वर्ष काफी मात्रा में दो पहिया वाहनों की बिक्री हुई ।

बडवाह - दीपावली पर्व के दो दिन पूर्व आने वाला त्यौहार धनतेरस पर इलेक्ट्रॉनिक, ऑटो- मोबाइल सहित सराफा ,बर्तन बाजार ,कपड़ा दुकानों पर शुक्रवार को पिछले वर्ष की तुलना में ग्राहको का काफी आवागमन देखा गया ।जहा दुकान मालिको ने सुबह से अपनी दुकानो की साज सज्जा कि ।  वही बाजारो में धनतेरस पर इलेक्ट्रॉनिक, ऑटो- मोबाइल, सराफा , बर्तन बाजार सहित कपड़ो कि दुकानो पर देर रात तक ग्राहको ने खरीदारी की ।

हालाकी कुछ ग्रहाको ने गुरुवार शाम को ही वाहनो की बुकिंग करवा दी ।ताकि धनतेरस पर ग्राहक अपने वाहन शुभ मुहूर्त में घर ले जा सके ।वही कुछ ग्राहकों ने दीपावली के दिन खरीदने का मन बनाया ।सराफा और कपड़ा व्यापार में दिखी तेजी 

कपड़ा व्यापार से जुड़े सुनील जैन,अनिल जैन व सराफा व्यापारी कपिल सराफ,कालू सोनी ने बताया की पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष काफी अच्छा व्यापार रहा ।लोगो ने पूरे उत्साह के साथ धनतेरस पर खरीदी की । महिलाओं ने साडिय़ों के साथ रेडिमेड कपड़ों की जमकर खरीददारी की। 

इसके साथ ही धन तेरस पर बाजार में सोने के सिक्के, केडबरी, अंगूठी, चांदी के पायल सहित अन्य आभूषणों कि खरीदी की गई । वहीं स्टेशनरी दुकानों पर बहीखाते, कैलेंडर सहित अन्य गिफ्ट आइटम कि दुकाने भी सजाई गई । जहा शुभ मुहूर्त में लोगो ने अपनी जरूरत के मुताबिक खरीदी की। कई लोगो ने धनतेरस पर ही वाहन एवं इलेक्ट्रानिक आइटमों की खरीदी की वही कुछ लोगों ने बुकिंग करवाकर दीपावली के शुभ मुहूर्त पर खरीददारी करने की मंशा जाहिर की । इलेक्ट्रानिक व्यापार से जुड़े व्यापारियों ने बताया कि इस साल एलईडी टीवी, फ्रीज, होमथियेटर, वाशिंग मशीन, की सबसे ज्यादा डिमांड रही ।पुलिस बल की रही कमी लगता रहा नगर में जाम-----------

एक तरफ विधानसभा चुनाव  का माहौल और दूसरी तरफ धनतेरस त्यौहार के कारण शहर के मुख्य हाईवे पर भारी जाम की स्थिति निर्मित हुई ।जबकि थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर के निर्देश पर एमजीरोड जाने वाले मुख्य व्यस्तम मार्ग पर खरीदी करने आई महिलाओ कि सुरक्षा को लेकर बेरिकेट लगाकर एमजी रोड पर दो एवं चार पहिया वाहन का आवागमन रुकवाया ।

लेकिन पुलिस जवानों की कमी के चलते मुख्य मार्ग पर दिन में कई बार यातायात बाधित होता नजर आया ।जिससे राहगीरो ओर दो पहिया वाहन चालकों को बड़े वाहनो का सामना करना पड़ा ।जिससे नगरवासियो सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रो से आये लोग परेशान होते नजर आए ।जबकि नगर के मुख्य मार्ग एमजीरोड पर लगने वाले ठेलों से राहगीरो को जहा ठेलों का सामना करना पड़ा  ।

Post a Comment

0 Comments