स्वतंत्र प्रत्याशी का धामनोद में हुआ फलों से तोलादानIndependent candidate celebrated with fruits in Dhamnod

स्वतंत्र प्रत्याशी का धामनोद में हुआ फलों से तोलादान

धामनोद/धर्मपूरी विधानसभा चुनाव के समर में स्वतंत्र महिला प्रत्याशी राजू बहन चौहान ने विधानसभा के चुनाव को रोमांचक बना दिया है, उनके जोरदार जनसंपर्क व कार्यकर्ताओं महिलाओं व आम जनता में लोकप्रियता के कारण गुरुवार शाम को नगर के वार्ड नंबर 3 कुम्हार गड्ढा मैं वहां के रह वासियों ने राजू बेन चौहान का फलों से तुलादान किया गया, 

वहां के रहवासियों ने बताया कि कुछ महीनो पूर्व अधिक वर्षा के कारण कुमार गड्ढे के रहवासियों के घरों में बारिश का पानी घरों में चला गया था आधे घर जलमग्न हो गए थे उसे वक्त राजू बेन चौहान द्वारा रखवासियों की सुध ली थी, उसी का परिणाम है कि बिना प्रचार करें वहां के रहवासियों ने उन्हें बुलवाकर उनका सम्मान किया, समस्त वार्ड वासियों ने शपथ ली कि नारी शक्ति को आगे बढ़ाना है...

Post a Comment

0 Comments