श्री राज राजेंद्र सूरी शताब्दी जैन पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया दीपावली महोत्सवDiwali festival celebrated in Shri Raj Rajendra Suri Shatabdi Jain Public Higher Secondary School

श्री राज राजेंद्र सूरी शताब्दी जैन पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया दीपावली महोत्सव

जब वनवास पूरा कर श्री राम अयोध्या पधारे तो उनके स्वागत में दीप जलाए गए एवं पुष्प वर्षा कर श्री राम परिवार का स्वागत किया गया तथा दीपोत्सव मनाया गया

 राकेश सिंह चौहान दबंग देश

बदनावर /प्रभु श्री राम ने कभी अपने माता-पिता और गुरु की आज्ञा की अवहेलना नहीं की सदैव इन सभी की आज्ञा का पालन किया हम त्योहारों को पूर्णतया संस्कारी और पुरातन रीति रिवाज के अनुसार मनाएं सिर्फ आतिशबाजी करना ही दीपावली नहीं है। श्री राम के बताएं सिद्धांतों का पालन करना ही सच्चे मायनों में दिवाली है और इसी दिन समुद्र मंथन में मां लक्ष्मी का जन्म हुआ था बहुत ही ऐतिहासिक महापर्व है दीपावली उक्त उद्गार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के पालक यशवंत हारोड ने व्यक्त किए।

 दीपावली महोत्सव में स्थानीय श्री राज राजेन्द्र सूरी शताब्दी जैन पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रबंधक डॉ.सोहन पाटीदार और विशेष अतिथि के रूप में,भूपेंद्र सिंह जादौनऔर द्वारा मां लक्ष्मी सरस्वती व गणेश की पूजा अर्चना कर किया साथ हीओवैस काजी कार्यक्रम में मौजूद रहे पूजा के उपरांत अतिथियों का स्वागत संस्था की उपप्राचार्य प्रियंका शर्मा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में दीपावली उत्सव के बारे में कई रोचक जानकारियां छात्र-छात्राओं ने दी नन्हे बच्चों द्वारा भगवान राम के वनवास से आगमन व राज्याभिषेक की मनोहर झांकी प्रस्तुत की बच्चों द्वारा भगवान राम माता सीता व लक्ष्मण हनुमान जी का वेश धारण किया इस अवसर पर विद्यालय सुंदर वेशभूषा पहनकर दीपक जलाकर व पुष्प वर्षा कर भगवान श्री राम परिवार का स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्राएं वर्तिका सिंह जादौन,अंजू डोडिया, रूपाली मकवाना ने किया सभी अतिथियों द्वारा दीपावली उत्सव व भगवान राम के चरित्र पर अपने उद्बोधन से छात्र-छात्राओं को अभिभूत किया। कार्यक्रम सयोजन संस्था की शिक्षिकाए आरती राठौर, अंजलि गोस्वामी व पूजा हारोड अंत में आभार अनुशासन समिति प्रमुख राम श्रीवास्तव द्वारा माना गया।

Post a Comment

0 Comments