बुरहानपुर में दो ट्रेनो के स्टॉपेज की मिली सौगात को लेकर रेलवे संघर्ष समिति ने सांसद श्री पाटील का किया अभिनंदन ,माना आभार Railway Sangharsh Samiti congratulated MP Shri Patil for the gift of stoppage of two trains in Burhanpur, expressed gratitude.

 बुरहानपुर में दो ट्रेनो के स्टॉपेज की मिली सौगात को लेकर रेलवे संघर्ष समिति ने सांसद श्री पाटील का किया अभिनंदन ,माना आभार

शुभम पवार दबंग देश

बुरहानपुर। बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनो के स्टॉपेज की मिली सौगात के लिए आज रेलवे संघर्ष समिति बुरहानपुर के पदाधिकारीयो द्वारा खंडवा लोकसभा  सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील का आत्मीय अभिनंदन कर आभार व्यक्त किया गया।

बुरहानपुर। बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनो के स्टॉपेज की मिली सौगात के लिए आज रेलवे संघर्ष समिति बुरहानपुर के पदाधिकारीयो द्वारा खंडवा लोकसभा  सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील का आत्मीय अभिनंदन कर आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर रेलवे संघर्ष समिति के सचिव रामकुमार अग्रवाल ने कहा कि सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील के प्रयास से बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर अहमदाबाद बरौनी तथा अहमदाबाद प्रयागराज एक्सप्रेस के स्टॉपेज की सौगात मिली है । बुरहानपुर से अहमदाबाद के लिए मिली ट्रेन की सौगात से व्यापारियों को भी आवागमन में सुविधा होगी क्योंकि अहमदाबाद से बुरहानपुर का व्यापार सीधा जुड़ा हुआ है।

 यही नहीं कई मरीज भी अपने इलाज के लिए अहमदाबाद जाते हैं,इन्हें भी अब आसानी होगी। वही तीर्थ नगरी प्रयागराज के लिए भी सीधी कनेक्टिविटी मिल गई है।  समिति के उपाध्यक्ष मंसूर सेवक ने कहा कि रेलवे संघर्ष समिति बुरहानपुर द्वारा पाँच ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग की गई थी। इनमें से दो ट्रेनों का स्टॉपेज मिल गया है। हमें पूर्ण विश्वास है कि सांसद जी के प्रयास से शेष तीन ट्रेनों का स्टॉपेज भी बुरहानपुर को मिलेगा। 

बुरहानपुर वासियों  को दी गई इस सौगात के लिए सभी ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी व रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान रेलवे संघर्ष समिति के  विवेक हकीम ,अता उल्ला खान,श्रीमती फोजिया सोडावाला, श्रीमती रजनी गट्टानी, श्रीमती प्रेमलता साकले, मोहम्मद सलीम अंसारी, दीपक जयसिंघानी, संदीप शर्मा, इमरान पटेल, ईश्वर सिंह सिंघानी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments