जय शेखर धाम दादावाड़ी पर भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक Birth Anniversary of Lord Mahavir Swami at Jai Shekhar Dham Dadawadi

 जय शेखर धाम दादावाड़ी पर भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक

दबंग देश रजत सांड

बड़ावदा। रविवार को यहां जैन समाज द्वारा जयशेखर धाम दादावाड़ी पर भगवान महावीर स्वामी का जन्म वाचन उत्साह से मनाया गया। इस दौरान भगवान की मनमोहक अंग रचना की गई। दोपहर 3 बजे से जन्म वाचन कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। कल्पसूत्र का वाचन कार्तिक साहू, सेहुल पटवा, साजन मेहता ने किया। जेसे ही भगवान महावीर के जन्म की उद्घोषणा हुई समाजजनों ने महावीर की जयकारों के साथ नृत्य करने लगे ।

जय शेखर धाम दादावाड़ी पर भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक Birth Anniversary of Lord Mahavir Swami at Jai Shekhar Dham Dadawadi


 जन्म वाचन के बाद प्रभु के प्रथम दर्शन का लाभ सम्प्पत बाई जुहार मल सकलेचा परिवार ने लिया। आरोही सकलेचा, ऋषिका चत्तर, मायरा सकलेचा ने नाटक की प्रस्तुति दी। उसके पश्चात लाभार्थी रजत कुमार देवेंद्र सांड परिवार ने सभी को केसरिया छापे लगाए एवं पंजेरी, खोपरे की प्रसाद वितरित की गई। महाआरती का आयोजन हुआ। उसके पश्चात श्री संघ द्वारा स्वामी वात्सल्य का आयोजन किया गया। समाज के अध्यक्ष मानमल सकलेचा व शिरीष सकलेचा ने बताया कि मंगलवार को संवत्सरी प्रतिकमन होगा। समीपस्थ जंगल लसूड़िया के आदिनाथ मंदिर में भी शनिवार को जन्म वाचन का कार्यक्रम हुआ। कांतिलाल जैन ने बताया कि इस अवसर पर सभी ग्रामवासी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments