योग शारीरिक कष्टों से मुक्ति दिलाने में सहायक: दत्तीगांव,
उद्योग मंत्री दत्तीगांव सूर्य नमस्कार योग कार्यक्रम में हुए शामिल,
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार को विभिन्न स्थानों पर योग कार्यक्रम हुए। यहां शासकीय नंदराम चौपड़ा स्कूल सीएम राईज पर आयोजित योग कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री व क्षेत्रीय विधायक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव भी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत दत्तीगांव ने यहां स्कूल परिसर में स्थापित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थल पहुंचकर माल्यार्पण कर की।
योग दिवस पर यहां योग का सामूहिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें योग की विभिन्न प्राणायाम, आसन एवं योग मुद्राओं का अभ्यास करवाया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री दत्तीगांव ने कहा कि सूर्य नमस्कार प्रतिदिन करने से मनुष्य की कई रोग और व्याधियां दूर हो जाती है। उन्होंने कहा कि केवल योग दिवस पर ही योग करने से शरीर स्वस्थ नही होगा, इसके लिए हमे दृढ़ संकल्पित होकर योग को हमारे नियमीत जीवन का हिस्सा बनाना पड़ेगा। योग शरीर को स्वस्थ रखने के साथ साथ एकाग्रता भी बढ़ाता है। हमे योग को दिनचर्या में अवश्य शामिल करना चाहिए।
इस मौके पर सीएम राईज स्कूल प्राचार्य विक्रम सिंह राठौर, बीईओ बीएल पाटीदार, डीएन गुजराती, पार्षद जितेंद्र शर्मा, उपप्राचार्य रियाजुद्दीन शेख, शिक्षक प्रदीप पांडेय, क्रीड़ा शिक्षक नरेंद्र चौहान समेत विद्यालय के छात्र छात्राएं, विभिन्न संस्थाओं के सदस्य आदि उपस्थित थे।
उधर इसी तरह यहां किले के पास स्थित स्व हरिसिंह पंवार उद्यान में भी नगर परिषद द्वारा योग दिवस मनाया गया। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि शेखर यादव, सीएमओ मनोज कुमार मौर्य, नप उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह पँवार, पार्षद प्रतिनिधि डॉ सन्तोष चौहान, ओमप्रकाश टेलर आदि उपस्थित थे।
0 Comments