बलवंती नदी खेड़ा के किनारे बनने वाली रिटर्निंग वाल का दत्तीगांव ने किया भूमि पूजन
राकेश सिंह दबंग देश
बदनावर के समीप ग्राम खेड़ा में बलवंती नदी पर रिटर्निंग वाल निर्माण शुरू होगा। जिसका बुधवार को प्रदेश सरकार के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री व क्षेत्रीय विधायक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने भूमिपूजन कर निर्माण कार्य की शुरुआत की।
इस मौके पर चंपालाल डूंगरवाले, गोपाल सेठ, रामचंद्र सेठ, राधेश्याम बुलेटिन, कैलाश मुकाती, बाबूलाल पाटिदार, दिलीप मुकाती, दशरथ पाटीदार, नवीन मुकाती, मनोज पटेल, रोहित पाटीदार, संदीप मुकाती, गौरव पाटीदार आदि उपस्थित थे।
ग्राम पंचायत खेड़ा के सरपंच योगेश मुकाती ने बताया कि नदी के किनारे मिट्टी का कटाव होने से मिट्टी का शरण हो रहा था। वाहनो के निकलने के कारण हादसे का डर भी हमेशा बना रहता था। इसलिए अब इस नदी के किनारे पर रिटर्निंग वाल का निर्माण किया जा रहा है। मुकाती ने बताया कि ग्राम पंचायत के पुराने भवन से मालीपुरा की पुलिया तक करीब 108 मीटर लंबाई की रिटर्निंग वाल बनाई जाएगी। जो 6 मीटर ऊंची बनेगी। मुकाती ने बताया कि मिट्टी का शरण होने के कारण मार्ग संकरा हो रहा था और मिट्टी धस रही थी। इसके कारण हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता था। रिटर्निंग वाल बनने के बाद लोगो को आवागमन में सुविधा मिलेगी।
0 Comments