सीआईएसएफ प्रथम आरक्षित वाहिनी बड़वाह द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह-2023 का किया आयोजन।
सीआईएसएफ प्रथम आरक्षित वाहिनी द्वारा अंतराष्ट्रीय योग दिवस
दबंग देश बड़वाह
समारोह-2023 के उपलक्ष्य में दिनांक 21/06/2023 को प्रातः 06:00 बजे ब्रह्माकुमारीज केन्द्र, सुराणा नगर बड़वाह से पधारे मुख्यअथिति श्री नितिन भाई (योगगुरू) के द्वारा दीप प्रज्वलित कर वाहिनी के अधिकारियों एवं बल सदस्यों के लिए योगासन के माध्यम से योगा करवाया। योगासन उपरान्त श्रीमती रूची आंनद, वरिष्ठ कामण्डेन्ट, प्रथम आरक्षित वाहिनी बड़वाह द्वारा बताया कि, भारत सरकार आयुष मंत्रालय एवं सीआईएसएफ बल मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार वाहिनी के बल सदस्यों को अंतराष्ट्रीय योग दिवस-2023 एवं हर आंगन योगा के उपलक्ष्य में लगभग 25 दिनों तक बड़वाह के प्रतिष्ठित स्थलों पर वाहिनी के बल सदस्यों द्वारा पूर्व योगासन कर आम जनता को योग के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती रूची आंनद, वरिष्ठ कामण्डेन्ट, श्री रंजीत कुमार सहनी, कमाण्डेन्ट, श्री नवदीप सिहं, उप कमाण्डेन्ट एवं श्री सुनील कुमार गुप्ता, सहायक कमाण्डेन्ट एवं मुख्य अथिति स्वरूप पधारे श्री नितिन भाई, ब्रह्माकुमारीज केन्द्र, सुराणा नगर बड़वाह द्वारा जीवन में योग के महत्व को बताते हुये प्रतिदिन योग करनें एवं स्वस्थ्य रहनें हेतु बल सदस्यों एवं उनके परिवारजन को बताया।
अंतराष्ट्रीय योग दिवस समारोह-2023 के आयोजन में लगभग 85 अधिकारी एवं बल सदस्य व उनके परिवार के सदस्यों ने भाग लिया। ब्रह्माकुमारीज केन्द्र, सुराणा नगर बड़वाह से पधारे योगगुरू श्री नितिन भाई को श्रीमती रूची आंनद, वरिष्ठ कामण्डेन्ट द्वारा गुलदस्ता भेंट कर उनका आभार प्रकट किया।
0 Comments