निमाड़ की बेटी को मिला प्रदेश का मध्यप्रदेश गौरव रत्न सम्मान।
धार जिले की धरमपुरी तहसील के ग्राम सांला की रहने वाली श्रीमति निकिता दुबे राठौर को रिसर्च एवं शिक्षा के क्षेत्र में अपने अद्वित्य योगदान के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा "मध्यप्रदेश गौरव रत्न सम्मान" से सम्मानित किया गया है।
यह आयोजन "राष्ट्रीय नारी सशक्तिकरण संघ" द्वारा दिनांक 18 जून 2023 को इंदौर स्थित सेज यूनिवर्सिटी के कल्पवृक्ष ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश सरकार के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने अलग अलग क्षेत्रों में योगदान देने वाले सभी विभूतियों को सरकार की तरफ से सम्मानित किया।
श्रीमति निकिता दुबे राठौर इंदौर स्थित श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय में गणित विषय की प्रोफेसर है।
इससे पहले उन्हें "यंग साइंटिस्ट फेलोशिप" से भी सम्मानित किया जा चुका है।
प्रोफेसर ने गणित, विज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र में अनुसंधान किए है और उनके योगदान ने छात्रों की शिक्षा में महत्वपूर्ण सुधार किए है । प्रोफेसर ने अनेक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली विज्ञान एवं गणित की कांफ्रेंस में हिस्सा लेकर अपने 10 से अधिक रिसर्च पेपर्स को दुनिया के सामने प्रस्तुत किया है ।
आपको बताते चले की प्रोफेसर निकिता दुबे राठौर के पति महेंद्र सिंह राठौर भारतीय सेना में एक पैरा कमांडो है, जिनकी टुकड़ियां "सर्जिकल स्ट्राइक" जैसे महत्वपूर्ण ऑपरेशन को अंजाम देती है।
उनके परिवार को गर्व है की वे दोनो अपने क्षेत्रों में सशक्त और सम्मानित है।
प्रोफेसर समाज के लिए एक प्रेरणास्त्रोत है और इस सम्मान से उनके योगदान की मान्यता होती है, जो की नारी शक्ति को समाज में एक दिशा देती है और अगली पीढ़ी को प्रेरित कर सकती है।
0 Comments