रंगारंग गैर को लेकर नगर पालिका में हुई बैठक A meeting was held in the municipality regarding colorful non

 रंगारंग गैर को लेकर नगर पालिका में हुई बैठक

मुकेश खेड़े 

बड़वाह... प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी संस्था नवसृजन एवं राकेश गुप्ता मित्र मंडल द्वारा नगर की ऐतिहासिक राधाकृष्ण फाग यात्रा (रंगारंग गैर) का आयोजन 12 मार्च को किया जाएगा।इस संबंध में शुक्रवार को नगर पालिका में बैठक का आयोजन हुआ।जिसमे भाजपा जिला महामंत्री महीम ठाकुर,नगर मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह तोमर,तहसीलदार रंजना पाटीदार,टी.आई.जगदीश गोयल,सीईओ रोहित पचोरी,सीएमओ कुशल सिंह मोजूद थे।टीआई जगदीश गोयल ने कहा कि फाग यात्रा शांतिपूर्ण सम्पन्न हो इसके लिए वालंटियर की व्यवस्था करके उनकी सूचि हमे दे,वही पुलिस के साथ यात्रा में व्यवस्था संभालेगे।

बड़वाह... प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी संस्था नवसृजन एवं राकेश गुप्ता मित्र मंडल द्वारा नगर की ऐतिहासिक राधाकृष्ण फाग यात्रा (रंगारंग गैर) का आयोजन 12 मार्च को किया जाएगा।इस संबंध में शुक्रवार को नगर पालिका में बैठक का आयोजन हुआ।जिसमे भाजपा जिला महामंत्री महीम ठाकुर,नगर मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह तोमर,तहसीलदार रंजना पाटीदार,टी.आई.जगदीश गोयल,सीईओ रोहित पचोरी,सीएमओ कुशल सिंह मोजूद थे।टीआई जगदीश गोयल ने कहा कि फाग यात्रा शांतिपूर्ण सम्पन्न हो इसके लिए वालंटियर की व्यवस्था करके उनकी सूचि हमे दे,वही पुलिस के साथ यात्रा में व्यवस्था संभालेगे।

उन्होंने कहा कि शांति समिति की बैठक में शिकायत मिली थी कि गैर में लोगो के घरो में गुलाल जमा हो जाता है,लेकिन यह ध्यान रखे कि यात्रा में गुजरने वाले मार्ग पर यदि किसी को आपत्ति हो तो वह अपने घरो को ढाक सकते है,यदि किसी ने विवाद किया तो कायर्वाही होगी।टीआई ने विद्युत विभाग के अधिकारी को बिजली व्यवस्था पर भी ध्यान देने की बात कही।कनिष्ट यंत्री संदीप पाटिल ने कहा कि यात्रा के दौरान सुबह 1O से 1 बजे तक उस मार्ग पर बिजली बंद रहेगी।नपा अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने आदिवासी मांडल की टीम के आसपास रंगो से बचाने के लिए पुलिस कर्मी की व्यवस्था करने की बात कही।नगर मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह तोमर ने कहा कि नगर में हमेशा सौहार्द के साथ पर्वो को मनाया जाता है।

उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ऐतिहासिक आयोजन किया जाएगा, जिसमे रंगपंचमी की पूर्व संध्या पर दिनाँक 11 मार्च 2023 को रात्रि 8 बजे से नगर पालिका प्रांगण में वृन्दावन की मंडली के द्वारा *भव्य फाग उत्सव* का आयोजन किया गया है जिसमे मुख्य आकर्षण लट्ठमार होली, मयूर नृत्य एवं रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।उक्त कार्यक्रम में नगर की विभिन्न क्षेत्रों में नगर का नाम गौरवान्वित करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा।इस कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।इसी तारतम्य में दिनाँक 12 मार्च 2023 को रंगपंचमी के पावन पर्व पर ऐतिहासिक राधाकृष्ण फाग यात्रा (रंगारंग गैर) का प्रारम्भ प्रातः 10 बजे से नागेश्वर मंदिर से होगा।

 जो यात्रा नगर के महात्मा गाँधी मार्ग होते हुए मेन चौराहे से जय स्तम्भ चौराहे ,महेश्वर रोड होते हुए नगर पालिका में समापन होगा।यात्रा समापन के पहले मटकी फोड़ स्पर्धा का आयोजन स्टेशन रोड वार्ड 09 में पुरस्कार राशि के साथ आयोजित किया जाएगा।साथ ही यात्रा जिसमे रंग गुलाल उड़ाने वाली मिसाइल मशीन, राधाकृष्ण की झांकी, आदिवासी मांदल मंडली, ढोल, ताशे, रंगों के फव्वारे, साउंड सिस्टम, के साथ आकर्षण का केंद्र रहेंगे ऊक्त यात्रा में नागेश्वर मंदिर, गोल बिल्डिंग एवं सत्ती घाटा स्टेशन रोड़ पर अल्पाहार की व्यवस्था की गई है।उक्त बैठक में विजय महाजन,रजनी भंडारी,रोहित चौरसिया,अनिल कानूनगो,संजय जैन,साबीर खान,असलम खान, नरेंद्र राठौर, विकास पाटोदे, राज वर्मा,तथा अन्य संस्था सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments