Top News

शिव महापुराण की कथा को लेकर ताबड़तोड़ बैठकों का दौर जारी Round of frantic meetings continue regarding the story of Shiva Mahapuran

 शिव महापुराण की कथा को लेकर ताबड़तोड़ बैठकों का दौर जारी

राकेश सिंह चौहान

यातायात व भोजन व्यवस्था समिति की भुमिका अहम होगी-गौतमकोद व बिडवाल की जनता का आयोजन में काफी उत्साह देखा गया

बदनावर। 24 मार्च से कोटेश्वर धाम में पं प्रदीप मिश्रा के मुखरबिन्द से श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन होगा। कथा को ऐतिहासिक बनाने हेतु कांग्रेस के निवृतमान जिलाध्यक्ष बालमुकुंदसिंह गौतम काफी प्रयास कर रहे हे। आयोजन हेतु समितियां बनाने हेतु पाटीदार धर्मशाला कोद एवं तेजाजी मंदिर परिसर में र्धमालु कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी।

बदनावर। 24 मार्च से कोटेश्वर धाम में पं प्रदीप मिश्रा के मुखरबिन्द से श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन होगा। कथा को ऐतिहासिक बनाने हेतु कांग्रेस के निवृतमान जिलाध्यक्ष बालमुकुंदसिंह गौतम काफी प्रयास कर रहे हे। आयोजन हेतु समितियां बनाने हेतु पाटीदार धर्मशाला कोद एवं तेजाजी मंदिर परिसर में र्धमालु कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी।

 बैठक में कांग्रेस नेता बालमुकुंदसिंह गौतम भी शामिल हुए। गौतम ने बताया कि श्री शिव महापुराण कथा आयोजन के दौरान सबसे अहम भुमिका यातायात समिति एवं भोजन व्यवस्था समिति की रहेगी। दोनों ही समिति में संर्पूण सर्मपण करने वाले कार्यकर्ताओं को सदस्य बनाया जाएगा। तथा यातायात बाधित न हो इस हेतु समिति के सभी कार्यकर्ताओं को काफी मेहनत करना होगी। कथा को श्रेश्ठ रुप देने में कोद व बिडवाल की जनता की भी अहम भुमिका रहेगी। आयोजन की तैयारी को लेकर आयोजक शरदसिंह सिसोदिया द्वारा भी रुपरेखा को लेकर बताया कि आयोजन स्थल पर श्रृद्वालुओं के लिए भोजन पांडाल, पेयजल व्यवस्था एवं कार्यकर्ताओं के पास बनाने की पक्रिया जारी हे।

गौतम व सिसोदिया द्वारा आयोजन को लेकर गांव गांव बैठक लेकर समितियांे का गठन करने का काम जारी है। कोद व बिडवाल बैठक में तेजकरण चावडा, राजेन्द्र खोकर, शरद छपनिया, दिलीप पाटीदार, मंगल भारतीजी, बद्रीलाल गोयावाला, चेतनसिंह राठोर, निलेश वैष्णव, रिंकु सोनी, सुरेश वालीवाला, विजय वडलावाला, दषरथ कंडारिया, सोनु चावडा, ईष्वरलाल चावडा, ईश्वरसिंह भाटबामंदा, ष्याम अग्निहोत्री, भूपेन्द्र जाट, बालकृष्ण पाटीदार, ष्याम गोगाजी, जयेश गोगाजी, भेरुलाल कचराजी, मोहन गोगाजी, जानकीलाल धाडवी, राकेश धाडवी, बल्लु भानेज,

 संतोश ढोलकिया, आशिष वानखेडे, पंकज गुजराती, विरेन्द्र मरगला, महेश कालिया, संजय छापरा,  संजय चैधरी, सुरेश डोलिया, गणेश बोरिया, शंकर लक्कड, रामप्रसाद, अशोक गोलिया, संतोश नादर, सुंदर नारायण डोलिया, महेष तारोदिया सहीत बडी संख्या में र्धमालु कार्यकर्ता एवं सर्व समाज के गणमान्य नागरिकगण मौजुद थे। कार्यक्रम का संचालन देवपालसिंह जादव एवं राजेन्द्र जाट ने किया। जानकारी कांग्रेस मीडिया प्रभारी महेश पाटीदार ने दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post