स्कूली बच्चों ने बनाई राम मन्दिर की कलाकृतिSchool children made artwork of Ram Mandir

 स्कूली बच्चों ने बनाई राम मन्दिर की  कलाकृति

मुकेश खेड़े 

बड़वाह /वैसे तो आमतौर पर शहरों की निजी स्कूलों में ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भव्यता लिए हुए रहते है। किंतु अब ग्रामीण क्षेत्र की निजी स्कूलों के विधार्थी भी अपनी कलात्मक निपुणता के चलते अपने विद्यालय के कार्यक्रमो को एक अलग ही विशिष्टता प्रदान कर रहे है। बड़वाह से 6 किमी दूर ग्राम नांदिया के निजी विद्यालय माँ सरस्वती बाल विनय मंदिर में मंगलवार को कला एवम विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

बड़वाह /वैसे तो आमतौर पर शहरों की निजी स्कूलों में ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भव्यता लिए हुए रहते है। किंतु अब ग्रामीण क्षेत्र की निजी स्कूलों के विधार्थी भी अपनी कलात्मक निपुणता के चलते अपने विद्यालय के कार्यक्रमो को एक अलग ही विशिष्टता प्रदान कर रहे है। बड़वाह से 6 किमी दूर ग्राम नांदिया के निजी विद्यालय माँ सरस्वती बाल विनय मंदिर में मंगलवार को कला एवम विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

 जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों ने अपनी कलात्मक रचना को अपने हाथों से सजाकर प्रदर्शित किया तो हर देखने वाला शख्स तारीफ किये बिना न रह सका। बच्चो ने प्रदर्शनी में अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की डिजाइन को इस खूबसूरती से बनाकर प्रदर्शित किया कि सभी ने खुले दिल से प्रशंसा की। बच्चो ने धार्मिक कृतियों स्वरूप रामायण के प्रसंग स्वरूप पंचवटी का चित्रण किया तो साथ मे अपनी यांत्रिकिय क्षमता के रूप में विभिन्न सार्वजिनक भवनों के खूबसूरत मॉडल भी प्रदर्शित किए। विज्ञान के छात्र छात्राओं ने विभिन्न केमिकल के प्रायोगिक मॉडल भी दर्शकों के सामने रखे। इस प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि बतौर शामिल जिला पंचायत सदस्य उमा लक्ष्मण काग ने अपने उद्बोधन में बच्चो व ग्रामीणों  को सम्बोधित करते हुए कहा कि बड़े शहरों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे कम सुविधा संशाधन के साथ भी अपनी कलाओं का इतना बेहतर प्रदर्शन करते है ये वास्तव में अनुकरणीय व प्रेरणादायी है। आयोजन में विद्यालय के संचालक पंकज शर्मा ने सभी ग्रामीणों व अतिथियों का आभार प्रकट किया। विशेष अतिथि पंडित सर, शोभाग पटेल, जगदीश मंडलोई नाया, अमरसिंग राजपूत अगरवाड़ा, रवि सोनी, किशोर गुले, जगदीश गुले, गोपाल परिहार, ओमप्रकाश सोनी, विष्णु कर्मा आदि मौजूद रहे। इस आयोजन में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग सराहनीय रहा।

Post a Comment

0 Comments