बेटियां अभिशाप नहीं,वरदान है,जहां है बेटियां वहां है संस्कार,Daughters are not a curse, they are a boon, where there are daughters, there are values.

 बेटियां अभिशाप नहीं,वरदान है,जहां है बेटियां वहां है संस्कार,

मुकेश खेड़े

बडवाह/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेटियों की चिंता कर प्रदेश में सबसे पहले लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रारंभ करके उनकी शिक्षा व विवाह की जिम्मेदारी ली,शासकीय नौकरियों में आरक्षण देकर हर क्षेत्र में बेटियों को आगे बढ़ाया और बेटियों ने भी अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से प्रत्येक क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया है,आज हर कोई चाहता है कि उनके घर बेटी पैदा हों,अब बेटियां किसी भी परिवार के लिए अभिशाप नहीं रही,बल्कि उसे भगवान का वरदान मानते है,लाड़ली लक्ष्मी योजना ने बेटियों को समाज में मान-सम्मान दिलाया है..उक्त बातें भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री माया पटेल ने बडवाह नगर में महिला मोर्चा द्वारा आयोजित लाडली लक्ष्मी सम्मेलन में कही।

बडवाह/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेटियों की चिंता कर प्रदेश में सबसे पहले लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रारंभ करके उनकी शिक्षा व विवाह की जिम्मेदारी ली,शासकीय नौकरियों में आरक्षण देकर हर क्षेत्र में बेटियों को आगे बढ़ाया और बेटियों ने भी अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से प्रत्येक क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया है,आज हर कोई चाहता है कि उनके घर बेटी पैदा हों,अब बेटियां किसी भी परिवार के लिए अभिशाप नहीं रही,बल्कि उसे भगवान का वरदान मानते है,लाड़ली लक्ष्मी योजना ने बेटियों को समाज में मान-सम्मान दिलाया है..उक्त बातें भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री माया पटेल ने बडवाह नगर में महिला मोर्चा द्वारा आयोजित लाडली लक्ष्मी सम्मेलन में कही।


शुक्रवार को महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष विमला चौधरी द्वरा लाडली लक्ष्मी सम्मेलन आयोजित किया गया|जिसमे नगर की 16 आंगनवाड़ीयो की करीब 150 से अधिक लाडली लक्ष्मी को प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया|कार्य्रकम में विशेष अतिथि क्षेत्रीय विधायक सचिन बिरला ने संबोधित करते हुए कहा की आज केंद्र और प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा कई जनहितेषी योजनाएं चलाई जा रही है,जिसमे लाड़ली लक्ष्मी योजना मप्र की एक महत्ती योजना है|बड़ी संख्या में हितग्राहियों को इसका लाभ मिला है,और मिल रहा है। इस दौरान जितेन्द्र सुराणा, चन्द्रपाल सिंह तोमर, रजनी भंडारी,महेश गुर्जर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मोजूद थे|कार्यक्रम का संचालन आंगनवाडी कार्यकर्ता अर्चना आरस ने किया,आभार बबिता सोनी ने माना|

Post a Comment

0 Comments