भगवान श्री देवनारायण जी का जन्मोत्सव आनंद पूर्वक मनाया।
राकेश सिंह चौहान
नगर के प्राचीन सर्व मंगलकारी भगवान श्री देवनारायण मंदिर पर भगवान श्री देवनारायण जी का 1111 जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया जिसमें भगवान का पंचामृत अभिषेक,हवन पूजन अनुष्ठान,
आकर्षक श्रंगार कर जन्मोत्सव महाआरती नगर परिषद अध्यक्ष महोदया श्रीमती मीना शेखर यादव जिला धार एलएमडी बलराम बैरागी पार्षदगण झनूबाई शांतिलाल सीरवी, अनीता संतोष चौहान, भगवंता शंकरलाल राव, बबीता चेतन नागर, के आतिथ्य में संपन्न हुई। महिला मंडल द्वारा देर रात तक भजन कीर्तन किए गए। जन्मोत्सव के अवसर पर दिनभर दर्शन हेतु भक्तों का आवागमन लगा रहा।
0 Comments