सांसद खेल महोत्सव MP Sports Festival

 सांसद खेल महोत्सव, वकील एकादश ने मारी बाज़ी

मुकेश खेड़े

सनावद/सनावद नगर स्थित सुतमील ग्राउंड पर रविवार को सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत सनावद नगर के पत्रकार एकादश और वकील एकादश के बीच क्रिकेट मैच संपन्न हुआ। जिसमें वकील एकादश पहले बल्लेबाजी करते हुए 94 रन का लक्ष्य रखा, इस लक्ष्य तक पहुचने में पत्रकार एकादश असमर्थ रही और पूरी टीम 55 रनों पर आलआउट हो गई। वकील इलेवन टीम 32 रनों से विजय हुई । इस मैच में जयस यादव ने अर्धशतक लगाया और गणेश मालवीय ने विकेट के पीछे स्टंपिंग कर दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। कप्तान आशीष मिश्रा, नितिन जोशी, और जय करोड़ा ने अनेक अच्छी फील्डिंग कर टीम के लिए कई रन बचाए । अधिवक्ता नोमान, सादाब, मनोज यादव, कृष्ण राव सनोने, सेहरान ने गेंदबाजी कर अपना योगदान दिया। 

सनावद/सनावद नगर स्थित सुतमील ग्राउंड पर रविवार को सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत सनावद नगर के पत्रकार एकादश और वकील एकादश के बीच क्रिकेट मैच संपन्न हुआ। जिसमें वकील एकादश पहले बल्लेबाजी करते हुए 94 रन का लक्ष्य रखा, इस लक्ष्य तक पहुचने में पत्रकार एकादश असमर्थ रही और पूरी टीम 55 रनों पर आलआउट हो गई। वकील इलेवन टीम 32 रनों से विजय हुई । इस मैच में जयस यादव ने अर्धशतक लगाया और गणेश मालवीय ने विकेट के पीछे स्टंपिंग कर दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। कप्तान आशीष मिश्रा, नितिन जोशी, और जय करोड़ा ने अनेक अच्छी फील्डिंग कर टीम के लिए कई रन बचाए । अधिवक्ता नोमान, सादाब, मनोज यादव, कृष्ण राव सनोने, सेहरान ने गेंदबाजी कर अपना योगदान दिया।

वकील इलेवन के कप्तान अधिवक्ता आशीष मिश्रा ने कहा कि वकीलों द्वारा पूर्व में किसी प्रकार की ट्रेनिंग नहीं की गई थी उसके बावजूद भी जीत हासिल करने में सफल रहे । 

वरिष्ठ अधिवक्ता हीलाल ने कहा कि यह सफलता हम सब वकीलों की एकता का परिणाम है। अधिवक्ता जय करोड़ा ने कहा कि वकील एकादश के सभी सदस्य अधिवक्ता है और सभी को  उनके उम्दा प्रदर्शन पर बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments