बापू के बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता वे भारत हो नही विश्व के प्रेरणा श्रोत है,श्री कोचट्टाBapu's sacrifice can never be forgotten, he is not India, he is the source of inspiration for the world, Mr. Kochatta

 बापू के बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता वे भारत हो नही विश्व के प्रेरणा श्रोत है,श्री कोचट्टा

नाहरू मोहम्मद दबंग देश जावरा ।आज के समय में गांधी जी अपने विचारों की वजह से न सिर्फ भारत के लिए वरन विश्व के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत है। बापू के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है

नाहरू मोहम्मद दबंग देश जावरा ।आज के समय में गांधी जी अपने विचारों की वजह से न सिर्फ भारत के लिए वरन विश्व के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत है। बापू के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है

 और उनका बलिदान विकसित भारत के लिए काम करने में हमारे संकल्प को सदैव दृढ़ बनाता रहेगा उक्त विचार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी  जावरा के अध्यक्ष सुशील को चट्टा ने बापू की 75 वी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन व्यक्त करते हुए कहे  आपने कहा कि बापू के शरीर को भले ही मार दिया हो लेकिन बापू के विचार हमेशा जिंदा रहेंगे आज भी देश दुनिया में वंचित शोषितो को जब भी अपने अधिकारों की जंग लड़ना होती है वे गांधी जी के बताए आंदोलन अहिंसा की राह पर चलकर अपना अधिकार हासिल करते हैं। 

 इस अवसर पर सद्भावना प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अभय सुराणा जिला योजना समिति सदस्य मुस्तकीम मंसूरी जिला एनएसयूआई अध्यक्ष पप्पू चारोडीया राजस्व समिति चेयरमैन लोकेश विजवा प्रधानमंत्री आवास योजना चेयरमैन कन्हैयालाल हाड़ा योजना यातायात परिवहन समिति प्रतिनिधि अनीश कल्याणे पार्षद प्रतिनिधि दशरथ कसानिया, जाकिर भाई सलीम भाई वसीम भाई परमानंद इमरान भाई आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments