नवरात्रि पर कथा के साथ आचार्यश्री ने कन्या पूजन के साथ करवाया सहभोज On Navratri, Acharyashree got the dinner done with Kanya Poojan along with the story.

 नवरात्रि पर कथा के साथ आचार्यश्री ने कन्या पूजन के साथ करवाया सहभोज

श्रीमद्देवी भागवत कथा में  नारी को सर्व शक्तिशाली बताया कौशिक जी महाराज ने

थांदला। गुप्त नवरात्रि के पावन दिनों में वृंदावन से पधारें प्रसिद्ध कथावाचक परम पूज्य पुराण मनीषी आचार्य कौशिक जी महाराज के मुखारविंद से श्रीमद्देवी भागवत कथा के अंतर्गत नवरात्रि की महिमा बताते हुए कहा कि नवरात्रि में तपस्या युक्त धर्म आराधना करने से सारें पाप नष्ट होकर धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष रूपी चारों पुरुषार्थ की प्राप्ति हो जाती है।  

थांदला। गुप्त नवरात्रि के पावन दिनों में वृंदावन से पधारें प्रसिद्ध कथावाचक परम पूज्य पुराण मनीषी आचार्य कौशिक जी महाराज के मुखारविंद से श्रीमद्देवी भागवत कथा के अंतर्गत नवरात्रि की महिमा बताते हुए कहा कि नवरात्रि में तपस्या युक्त धर्म आराधना करने से सारें पाप नष्ट होकर धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष रूपी चारों पुरुषार्थ की प्राप्ति हो जाती है।

नवरात्रि में आज नवमी पर नारी शक्ति रूपा माँ भवानी को जगद्जननी की उपाधि देते हुए आचार्य श्री ने कहा कि नारी घर को स्वर्ग बनाती है नारी की जहाँ पूजा होती है वही तीर्थ धाम बन जाता है। इस अवसर पर उन्होनें सभी से नारी को शक्ति स्वरूपा मानते हुए उनका आदर सम्मान करने का आग्रह किया। कौशिक जी महाराज ने रावण का प्रसंग याद दिलाते हुए कहा कि रावण ने एक नारी पर बुरी दृष्टि डाली जिसकी सजा उन्हें आज भी मिल रही है वही हाल हर बुरी दृष्टि डालनें वालों का व गलत अनैतिक आचरण करने वालों का होता है इसलिए पराई नारी को माता बहन तुल्य समझना चाहिए। उन्होनें शराब व मांसाहार का पुर जोर विरोध कर शाकाहारी बनने का समर्थन करते हुए कहा आहार सुधारों आचरण अपने आप सुधर जाएगा। इस अवसर पर नारी शक्ति के रूप में माता बनी नन्ही बालिका परी आशीष गौड़, प्रेक्षा किशोर उपाध्याय का पूजन कर गोद खिलाया। यजमानों व दानदाताओं का मिल रहा सहयोग

मीडिया प्रभारी पवन नाहर ने बताया कि नवरात्रि में आज कन्या पूजन के साथ कन्या भोज का भी आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में कन्याओं के साथ बाहर से आये श्रद्धालुओं ने भी भोजन प्रसादी ग्रहण की। श्री विश्व जागरण मानव सेवा संघ चैरिटिबलेट ट्रस्ट व गौतीर्थ तुलसी तपोवन गौशाला, वृन्दावन द्वारा श्री कामधेनु कैंसर हॉस्पीटल के सहायतार्थ डूंगर मालवा में पहली बार चल रही श्रीमद्देवी भागवत कथा के इस भव्य आयोजन में हर घर से तन, मन, धन का सहयोग मिल रहा है। बड़ी संख्या में भक्त कौशिकजी महाराज से कथा श्रवण करने पहुँच रहे है। इसी तारतम्य में आज के मुख्य यजमान नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पणदा रहे उनका व अन्य यजमानों, सहयोगियों व दानदाताओं को गुरुदेव ने  धर्म शाल ओढ़ाते हुए रुद्राक्ष देकर सम्मानित किया।

31 को समापन 1 को मजयज्ञ9 दिवसीय कथा का 31 जनवरी 2023 को इसकी समापन हो रहा है वही 1 फरवरी को महायज्ञ होगा जिसमें सभी नगर की जनता को ट्रस्ट व समिति द्वारा कथा व महायज्ञ में शामिल हो कर धर्म लाभ लेने का निवेदन किया गया।

Post a Comment

0 Comments