एजुकेट गर्ल्स संस्था द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय बमनाली में लोकतांत्रिक तरह से बाल सभा का किया गठन,दिलाई गई शपथ Educate Girls Organization democratically formed Bal Sabha in Government Primary School Bamnali, administered oath

 एजुकेट गर्ल्स संस्था द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय बमनाली में लोकतांत्रिक तरह से बाल सभा का किया गठन,दिलाई गई शपथ

पाटी से दिपक मालवीया:- एजुकेट गर्ल्स संस्था द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय बमनाली में शनिवार को बाल सभा का गठन किया गया। बाल सभा का गठन लोकतांत्रिक तरीके से हुआ। गठन के लिए विभिन्न पदों के प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किया। इसके बाद निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू की, जिसमें बालिकाओं ने मतदान कर लोकतंत्र के प्रति अपने कर्तव्य निभाए। ततपश्चात मतगणना होकर जीते प्रत्याशियों की घोषणा की गई। और बाल सभा में निर्वाचित हुए पदाधिकारियो को अपने कर्त्तव्य का पालन करने के लिए शपथ भी दिलाई गई।

पाटी से दिपक मालवीया:- एजुकेट गर्ल्स संस्था द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय बमनाली में शनिवार को बाल सभा का गठन किया गया। बाल सभा का गठन लोकतांत्रिक तरीके से हुआ। गठन के लिए विभिन्न पदों के प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किया। इसके बाद निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू की, जिसमें बालिकाओं ने मतदान कर लोकतंत्र के प्रति अपने कर्तव्य निभाए। ततपश्चात मतगणना होकर जीते प्रत्याशियों की घोषणा की गई। और बाल सभा में निर्वाचित हुए पदाधिकारियो को अपने कर्त्तव्य का पालन करने के लिए शपथ भी दिलाई गई।

जिससे अब बालिकाओं में कौशल,जागरूकता,निर्णय क्षमता,प्रभावी संप्रेषण,समस्या समाधान,लचीलापन,नेतृत्व क्षमता,रचनात्मक चिंतन,समानुभूति 

जैसे कौशल शिक्षा का विकास होगा।एजुकेट गर्ल्स संस्था के फील्ड कॉर्डिनेटर दिनेश डावर ने बताया कि बाल सभा में छात्रा रिंकू दुफारिया को बाल पंच,जायली किताबसिंग प्रबंधन सचिव,रेखा भाकरिया सहायक प्रबंधन सचिव,सियानी रावलिया साक्षरता सचिव,सेलबाई सयदाम सहायक साक्षरता सचिव,सुबानी दयाराम सहायक साक्षरता सचिव,ममता राजाराम स्वास्थ्य सचिव,राधिका कमलेश सहायक स्वास्थ्य सचिव,झामी हजरा खेल सचिव,स्मिता कलसिंग सहायक खेल सचिव,भूरा कैलाश सांस्कृतिक सचिव,अनिता भाका सहायक सांस्कृतिक सचिव,नीनू सुरसिंग मीना बाल प्रेरक निर्वाचित हुए। इस दौरान शिक्षिका मीनाक्षी,अतिथि शिक्षक भायजन डावर मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments