हजरत बिमल शाह मस्तान का 13 वा उर्स मनाया, कांग्रेस नेता राठौड़ ने दी 21हजार रूपये की सहयोग राशिHazrat Bimal Shah Mastan's 13th Urs was celebrated, Congress leader Rathore contributed Rs 21,000

 हजरत बिमल शाह मस्तान का 13 वा उर्स मनाया, कांग्रेस नेता राठौड़ ने दी 21हजार रूपये की सहयोग राशि 

मुकेश खेड़े 

बड़वाह| प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गुरुवार की रात बेड़िया मे हजरत बिमल शाह मस्तान का 13 वा उर्स कार्यक्रम हिन्दू मुस्लिम कौमी एकता उर्स कमेटी द्वारा बड़े हर्षिउल्लास से मनाया गया | कमेटी के मोईन अंसारी ने बताया की हजरत बिमल शाह मस्तान का 13 वा उर्स के अवसर पर दिल्ली के कव्वाल चाँद कादरी एवं मुंबई की सिंगर ज्योति वारसी के बिच कव्वाली मुकाबला देर रात्रि तक चला | उक्त कव्वाली कार्यक्रम मे मुख्य अथिति के रूप मे विधायक सचिन बिरला एवं विधानसभा के कांग्रेस नेता त्रिलोक राठौड़ व सनावद नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि इन्दर बिर्ला रहे | मशहूर कव्वाल चाँद कादरी की फेमस कव्वाली "मेरी जान जाए वतन के लिए" सुन कर उपस्थित लोग झूम उठे वही सिंगर ज्योति वारसी ने भी अपनी गायकी से लोगो मे खूब रंग जमाया | 

बड़वाह| प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गुरुवार की रात बेड़िया मे हजरत बिमल शाह मस्तान का 13 वा उर्स कार्यक्रम हिन्दू मुस्लिम कौमी एकता उर्स कमेटी द्वारा बड़े हर्षिउल्लास से मनाया गया | कमेटी के मोईन अंसारी ने बताया की हजरत बिमल शाह मस्तान का 13 वा उर्स के अवसर पर दिल्ली के कव्वाल चाँद कादरी एवं मुंबई की सिंगर ज्योति वारसी के बिच कव्वाली मुकाबला देर रात्रि तक चला | उक्त कव्वाली कार्यक्रम मे मुख्य अथिति के रूप मे विधायक सचिन बिरला एवं विधानसभा के कांग्रेस नेता त्रिलोक राठौड़ व सनावद नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि इन्दर बिर्ला रहे | मशहूर कव्वाल चाँद कादरी की फेमस कव्वाली "मेरी जान जाए वतन के लिए" सुन कर उपस्थित लोग झूम उठे वही सिंगर ज्योति वारसी ने भी अपनी गायकी से लोगो मे खूब रंग जमाया |

कव्वाली कार्यक्रम देखने के लिए बेड़िया सहित आसपास के ग्रामीणजन बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे वही कांग्रेस नेता त्रिलोक राठौड़ ने कार्यक्रम मे 21हजार की सहयोग राशि भी प्रदान करी | इस दौरान सरपंच चंद्रपाल सिंह आप नेता मुस्ताक मलिक कमेटी अध्यक्ष अकबर मंसूरी, निजाम अशरफी शारुख अनवर सलमान वकील पठान एवं शकील बाबा सहित आदि लोग उपस्थित थे कार्यक्रम संचालन भूपेंद्र शुक्ला व शेख मुंनव्वर ने किया

Post a Comment

0 Comments