Top News

शिवपंथी मेले में सैकड़ों ग्रामीणों ने लिया नशा मुक्ति का संकल्पHundreds of villagers took a pledge to get rid of drugs in the Shivpanthi fair

 शिवपंथी मेले में सैकड़ों ग्रामीणों ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प

पाटी से दिपक मालवीया/नितिन वर्मा  :- नाग दीपावली पर अंचल के ग्राम बमनाली में सोमवार रात में शिव पंथी सत्संग मेले का आयोजन हुआ। जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने नशा मुक्ति का संकल्प लिया। मेले में उपिस्थत संत जनों ने कहा कि आदिवासी समाज मेहनतकश होता है, लेकिन समाज के कुछ सदस्य अपनी मेहनत की कमाई को नशे के चलते व्यर्थ खर्च कर देते है। 

पाटी से दिपक मालवीया/नितिन वर्मा  :- नाग दीपावली पर अंचल के ग्राम बमनाली में सोमवार रात में शिव पंथी सत्संग मेले का आयोजन हुआ। जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने नशा मुक्ति का संकल्प लिया। मेले में उपिस्थत संत जनों ने कहा कि आदिवासी समाज मेहनतकश होता है, लेकिन समाज के कुछ सदस्य अपनी मेहनत की कमाई को नशे के चलते व्यर्थ खर्च कर देते है।

यदि समाज के सदस्य नशा करना छोड़ दे तो इससे समाज के साथ ही देश का विकास होगा। जल, जंगल व जमीन को बचाने के प्रयास किए जाए। शिवपंथी सत्संग के द्वारा आयोजित मेले में परम पूज्य गुरुवर्य पहाड़सिंग महाराज ने समाज को नई दिशा देने और नशा मुक्ति को लेकर संदेश दिया। मेले में मध्यप्रदेश के धार,झाबुआ आलीराजपुर समेत अन्य जिलों से बड़ी संख्या में आदिवासी समाजजन शामिल हुए। संतो ने सत्संग प्रवचन करते हुए कहा की भगवान से जुड़ कर रहो। 

पाटी से दिपक मालवीया/नितिन वर्मा  :- नाग दीपावली पर अंचल के ग्राम बमनाली में सोमवार रात में शिव पंथी सत्संग मेले का आयोजन हुआ। जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने नशा मुक्ति का संकल्प लिया। मेले में उपिस्थत संत जनों ने कहा कि आदिवासी समाज मेहनतकश होता है, लेकिन समाज के कुछ सदस्य अपनी मेहनत की कमाई को नशे के चलते व्यर्थ खर्च कर देते है।

भगवान की भक्ति में ही शक्ति है। महाराज ने सभी भक्तों से अनुरोध किया की रोज भगवान शिव की आराधना करनी चाहिए। नशे से दूर रहे। नशे से कई घर बर्बाद हो गए है। सैकड़ो श्रद्धालुओं ने शिव पंथ की दीक्षा ग्रहण की। आयोजन में सैकड़ो ग्रामीणों ने नशामुक्ति का संकल्प लिया। शिवपंथी सत्संग द्वारा हर साल इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते हैं। अब 2023 में इस तरह का कार्यक्रम पोसपुर में आयोजित होगा। इसके लिए ग्राम पोसपुर के शिवपंथी महाराज व ग्रामीणों ने सरस्वती पिंड को लेकर गए। जो कि 2023 मे आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए स्थापित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान रात में खिचड़ी प्रसादी व प्रातः दूध की प्रसादी बांटी गई। कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष थानसिंह सस्ते भी उपस्थित थे। आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल भी मौजूद रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post