संस्था कृष्णसखी द्वारा लमपी वायरस के अब तक 51 हजार निशुल्क टीके लगाए So far 51 thousand free vaccines of Lumpy virus have been administered by the organization Krishna Sakhi

 संस्था कृष्णसखी द्वारा लमपी वायरस के अब तक 51 हजार निशुल्क टीके लगाए

 इंदौर ।संस्था कृष्णसखी के द्वारा गोवंश को लमपी वायरस से बचाने का अभियान लागातार जारी है, जिसमे गुडवर्क संस्था भी संस्था कृष्णसखी की कंदे से कंदा मिला कर मदद कर रही है अब तक संस्थान के द्वारा 51 हजार से भी अधिक गोवंश का निशुल्क वेक्सिनेशन किया जा चुका है 

संस्था कृष्णसखी के द्वारा गोवंश को लमपी वायरस से बचाने का अभियान लागातार जारी है, जिसमे गुडवर्क संस्था भी संस्था कृष्णसखी की कंदे से कंदा मिला कर मदद कर रही है अब तक संस्थान के द्वारा 51 हजार से भी अधिक गोवंश का निशुल्क वेक्सिनेशन किया जा चुका है


मध्यप्रदेश के साथ ही उ,प वृन्दावन,मथुरा,गोवर्धन आदि क्षेत्रों में भी संस्थान द्वारा गोवंश का वेक्सिनेशन व लमपी वायरस से उपचार किया जा चुका है इस अभियान में ग्रामीण क्षेत्रो में भी निरन्तर वेक्सिनेशन जारी है, सागर, दमोह,देवास,महेश्वर,भिण्ड आदि जिलों के ग्रामो में भी संस्थान द्वारा वेक्सिनेशन व लमपी से ग्रस्त गोमाताओ का उपचार जारी है आगामी 19 नवंबर संस्थान कश्मीर में वेक्सिनेशन के लिये जा रही है इस गोवंश के वेक्सिनेशन के साथ ही संस्थान का लक्ष्य है भारत की सभी गोशालाओं व गोवंश को जोड़ना तथा गोशालाओं को आत्मनिर्भर बनाना गौत्पाद को बढ़ावा देना व घर घर तक गोउत्पादो को पहुचाना साथ ही अलग-अलग जिलो में संस्था कृष्णसखी द्वारा लमपी ग्रस्त गोमाताओ के उपचार के लिये अलग से आइसोलेशन केंद भी बनाये जा रहे है, 

संस्था का आगे का लक्षय छत्तीसगढ़ में भी वेक्सिनेशन कार्यो को तेज करना व नक्सल प्रभावित इलाकों में भी आमजनों तक लमपी वायरस के प्रति जागरूता व वेक्सिनेशन करना है। इन सभी कार्यो को संस्था कृष्णसखी गुडवर्क संस्था के सहयोग कर रही है, संस्था कृष्णसखी के अध्यक्ष शशि सातपुते, विकाश जी, सुमित जी, आर्यन, विजय, ललित जी आदि गोमित्र के निरन्तर 66 दिनों से इन सब कार्यो में लगें है।

Post a Comment

0 Comments