पाटी नगरवासियों ने गरीब बस्तियों में जरूरतमंद बच्चों संग बांटी दीपोत्सव की खुशियां,उपहार स्वरूप दिए दीपावली कीट Pati townspeople shared the happiness of Diwali festival with needy children in poor settlements, gave Diwali insect as a gift,

 पाटी नगरवासियों ने गरीब बस्तियों में जरूरतमंद बच्चों संग बांटी दीपोत्सव की खुशियां,उपहार स्वरूप दिए दीपावली कीट


पाटी से दिपक मालवीया:- 

 कहते हैं खुशियो पर सभी का हक होता है। खुशियां अमीरी गरीबी नहीं देखती हैं। कुछ लोग दूसरों को खुशियां देकर खुश होते हैं। कुछ इसी अंदाज में दीपोत्सव पर्व के पांचवे दिन पड़वा पर नर्मदा परिक्रमावासी ट्रस्ट की पहल से नगरवासियों ने समाज के अंतिम पायदान पर बैठे बच्चों के बीच दीपावाली की खुशियां मनाई। बच्चों को दिवाली के उपहार दिए। उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे थे। इन समाजसेवियों में बच्चों ने अपनेपन का अहसास हुआ। ये वो बच्चे थे जो आर्थिक स्थिति कमजोर होने से अपनी खुशियां नही बाट सकते हैं।

कहते हैं खुशियो पर सभी का हक होता है। खुशियां अमीरी गरीबी नहीं देखती हैं। कुछ लोग दूसरों को खुशियां देकर खुश होते हैं। कुछ इसी अंदाज में दीपोत्सव पर्व के पांचवे दिन पड़वा पर नर्मदा परिक्रमावासी ट्रस्ट की पहल से नगरवासियों ने समाज के अंतिम पायदान पर बैठे बच्चों के बीच दीपावाली की खुशियां मनाई। बच्चों को दिवाली के उपहार दिए। उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे थे। इन समाजसेवियों में बच्चों ने अपनेपन का अहसास हुआ। ये वो बच्चे थे जो आर्थिक स्थिति कमजोर होने से अपनी खुशियां नही बाट सकते हैं।


ट्रस्ट के सदस्य राजेश कुशवाह ने बताया कि दीपावली के दो दिन पहले सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो को इस मुहिम में सहयोग करने के लिए अपील किया गया। इस मुहिम का नगरवासियों ने भरपूर सहयोग किया। पिछले 5 साल से चली आ रही मुहिम में नगरवासियों द्वारा अपार सहयोग दिया जा रहा है। आगे भी इस पहल को जारी रखेंगे,लोगो से उम्मीद है कि इस तरह के पुनीत कार्य में नगरवासी समेत अन्य धर्म प्रेमी जनता व आसपास के लोग अपार सहयोग करेंगे। 

मुहिम में इस वर्ष 131 स्वनिर्मित दीपावली कीट जरूरतमंद बच्चों को बांटी गई। दीपावली के मौके पर निरंतर छठवें साल बच्चों को उपहार व दीपावली किट बांटी गई। बच्चे उपहार पाकर खुशी से फूले नहीं समाए।

Post a Comment

0 Comments