पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री कड़पा के आतिथ्य में,संजय काँम्प्लेक्स के रहवासियों ने गणेश जी की महाआरती की। In the hospitality of former Municipality President Shri Kadapa, residents of Sanjay Complex performed Maha Aarti of Ganesh ji.

 पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री कड़पा के आतिथ्य में,संजय काँम्प्लेक्स के रहवासियों ने गणेश जी की महाआरती की। 

 नाहरू मोहम्मद दबंग देश 

जावरा /गणेशोत्सव के पावन प्रसंग पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद यूसुफ कडपा ,नगरपालिका के उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा ,नगरपालिका के पुर्व उपाध्यक्ष हीरालाल मेहता एवं चुनाव संचालक सुजानमल कोचट्टा के अतिथ्य में गणेश की महाआरती का भव्य कार्यक्रम कार्यक्रम हुँआ इस अवसर पर अतिथियों का पुष्पमालाओ से एवं साफा बांधकर सम्मान संस्था के मुख्य पदाधिकारी कैलाश प्रसाद मोदी, चिंतामणि शर्मा जम्बुकुमार गंगवाल ,मनोहरलाल चत्तर ,पण्डित मोदी आनंदीलाल लोढा,अनिल सोनी, शर्मा भाई, भैरूलाल धाकड ने अतिथियों को साफा बांधकर व मोतियों की माला पहनाकर सम्मान किया इस अवसर पर उपस्थित श्रीमती नूर बी युसूफ कडपा का भी काँलोनी की महिलाओं ने भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात महाआरती का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने गणेश जी की महा आरती की तथा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया 

जावरा /गणेशोत्सव के पावन प्रसंग पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद यूसुफ कडपा ,नगरपालिका के उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा ,नगरपालिका के पुर्व उपाध्यक्ष हीरालाल मेहता एवं चुनाव संचालक सुजानमल कोचट्टा के अतिथ्य में गणेश की महाआरती का भव्य कार्यक्रम कार्यक्रम हुँआ इस अवसर पर अतिथियों का पुष्पमालाओ से एवं साफा बांधकर सम्मान संस्था के मुख्य पदाधिकारी कैलाश प्रसाद मोदी, चिंतामणि शर्मा जम्बुकुमार गंगवाल ,मनोहरलाल चत्तर ,पण्डित मोदी आनंदीलाल लोढा,अनिल सोनी, शर्मा भाई, भैरूलाल धाकड ने अतिथियों को साफा बांधकर व मोतियों की माला पहनाकर सम्मान किया इस अवसर पर उपस्थित श्रीमती नूर बी युसूफ कडपा का भी काँलोनी की महिलाओं ने भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात महाआरती का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने गणेश जी की महा आरती की तथा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया


इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री कडपा ने कहा कि भगवान श्री गणेश रिद्धि सिद्धि के दाता हैं तथा मंगल मूर्ति गणेश जी के इस उत्सव पर मैं यही कामना करता हूंँ आपके सबके घरों में धन-धान पुर्ण रहे आपकी सबकी मनोकामना पूर्ण हो जावरा हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है । नगरपालिका उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा ने कहा कि गणपति बप्पा सभी को सुख समृद्धि का आर्शीवाद दे हम नगरपालिका के माध्यम से आपकी हर समस्या का समाधान करने के लिए कृतसंकल्प है। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष हीरालाल मेहता ने कहा कि पूरा देश महंगाई के मार से परेशान हैं फिर भी गणेशोत्सव का यह कार्यक्रम मनाने के लिए नागरिकों में जो उत्साह है वह सराहनीय है नगरपालिका के पुर्व चेयरमेन व चुनाव संचालक सुजानमल कोचट्टा ने कहा कि गणेश जी की कृपा से हम सबकी मनोकामना पूर्ण होगी । कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र गंगवाल ने किया व आभार मनोहर चत्तर ने माना।

Post a Comment

0 Comments