ध्यान साधना संयमित जीवन जीने का आधार है - साध्वी वैभव श्री
आठ दिवसीय बोहि दयाणं ध्यान शिविर आयोजित
इंदौर | श्वेताम्बर स्थानकवासी शांतक्रांति संघ के साध्वी श्री वैभवश्री अपनी शिष्याओं के साथ चातुर्मास हेतु गुजराती स्थानकवासी जैन भवन, स्नेहलतागंज में बिराजमान है |
चातुर्मास के अंतर्गत साध्वी वैभव श्री जी के सानिध्य में आठ दिवसीय वृहद ध्यान शिविर का आयोजन रेस कोर्स स्थित बास्केटबाल काम्प्लेक्स में जियो हाल में किया जा रहा है | शिविर के तृतीय दिन शिविरार्थियों को सम्बोधित करते हुए साध्वी श्री वैभव श्री ने फ़रमाया की ध्यान संयमित जीवन जीने का एक मुख्य माध्यम है | चक्र जागरण ध्यान तकनीक के माध्यम से इस शिविर में 700 से अधिक प्रतिभागी ध्यान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं | श्री गुजराती स्थानकवासी जैन संघ के अध्यक्ष श्री मुकेश तुर्किया एवं मंत्री श्री चेतन देसाई ने बताया की इस इस बोहि दयाणं शिविर का आयोजन श्वेताम्बर साधुमार्गी शांत क्रांति जैन संघ एवं सौराष्ट्र स्थानकवासी जैन युवक मंडल, इंदौर द्वारा किया गया है |
इस ध्यान शिविर का लक्ष्य ध्यान की व्यवहारिकता एवं धर्म साधना के और बढ़ने में ध्यान से मिलने वाले लाभ आदि का प्रशिक्षण साध्वी जी द्वारा दिया जा रहा है | शिविर के तृतीय दिन मणिपुर चक्र जागरण एवं अर्हम ध्यान की जानकारी एवं प्रक्रिया को विस्तार से समझाते हुए साध्वी जी द्वारा शारीरिक एवं मानसिक पीड़ा को सम भावों से सहन करने एवं अपनी इच्छाओं पर विजय प्राप्त करने के लक्ष्य की और बढ़ने का आव्हान किया गया | साध्वीजी द्वारा शिविर में बताया गया की यदि ध्यान को एक साधना के रूप में किया जाए तो यह मधुमेह, माइग्रेन, थाइरोइड , डिप्रेशन आदि जैसी शारीरिक समस्याओं को भी दुरुस्त करने की ताकत रखता है एवं साथ ही मानसिक शांति में भी वृद्धि करता है |
शांतक्रांति जैन युवा संघ के श्री प्रकल्प जैन ने बताय की इस शिविर को लेकर पुरे इंदौर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक पंजीकरण करवाया एवं अवसाद रहित जीवन जीने की कला तथा कर्म निर्जरा तकनीक का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं | इस ध्यान शिविर में युवा वर्ग में विशेष उत्साह है | चातुर्मास के अंतर्गत गुजराती स्थानकवासी जैन भवन, स्नेहलतागंज में टीन एजर सेमिनार, जैन शास्त्र की विवेचना , ज्वलंत सामाजिक एवं धार्मिक विषयों पर प्रवचन आदि आयोजित किये जा रहे हैं | चातुर्मास के अंतर्गत विभिन्न तपस्या एवं नवकार महामंत्र जाप का भी आयोजन किया जा रहा है |
0 Comments