मदाना पहुंचकर किया जिला पंचायत अध्यक्ष का स्वागत Reached Madana and welcomed the District Panchayat President

 मदाना पहुंचकर किया जिला पंचायत अध्यक्ष का स्वागत Reached Madana and welcomed the District Panchayat President

अमर सिंह मेवाडा

अकोदिया समीपस्थ ग्राम पंचायत जलोदा मोची खेड़ी सरपंच रहीस भाई पूर्व सरपंच युसूफ भाई रमेश लाइनमैन राजेंद्र सिंह मेवाडा सहित अनेक ग्रामीण जन आज मदाना पहुंचे और शाजापुर जिला पंचायत के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिंह सिसोदिया का साफा बांध का भव्य स्वागत किया तत्पश्चात ग्राम पंचायत के अधिन लगने वाले सभी 4 गांव में अनेक प्रकार की समस्याओं से अवगत करवाया तत्पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिंह सिसोदिया ने कहा चार ही गांव में जिन गरीबों को भी पक्का मकान नहीं मिला है

अकोदिया समीपस्थ ग्राम पंचायत जलोदा मोची खेड़ी सरपंच रहीस भाई पूर्व सरपंच युसूफ भाई रमेश लाइनमैन राजेंद्र सिंह मेवाडा सहित अनेक ग्रामीण जन आज मदाना पहुंचे और शाजापुर जिला पंचायत के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिंह सिसोदिया का साफा बांध का भव्य स्वागत किया तत्पश्चात ग्राम पंचायत के अधिन लगने वाले सभी 4 गांव में अनेक प्रकार की समस्याओं से अवगत करवाया तत्पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिंह सिसोदिया ने कहा चार ही गांव में जिन गरीबों को भी पक्का मकान नहीं मिला है

तपेले में किया शाही गणेश प्रतिमा का विसर्जन Immersion of royal Ganesh idol done in Tapele

 उनकी सूची बनवा लें क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर गरीब तबके व्यक्तियों को आवास मिले इसके लिए योजना बनाकर लांच किया है इसकी सूची बनाकर आप विभाग में प्रस्तुत करें साथ ही जल्द ही आपको अन्य और भी ऐसी जनहित की सुविधा शासन द्वारा दी जाएगी की बात कही इस अवसर पर सरपंच श्री रहीश खा के साथ और अनेक ग्रामीण जन भी बड़ी संख्या में मौजूद थे

Post a Comment

0 Comments