पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री कड़पा ने कहा कि परिषद की पहली बैठक में ही जावरा को जिला बनाने का प्रस्ताव लाया जाएगा।Former Municipality President Shri Kadapa said that in the first meeting of the council itself, a proposal to make Javra a district would be brought.

 पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री कड़पा ने कहा कि परिषद की पहली बैठक में ही जावरा को जिला बनाने का प्रस्ताव लाया जाएगा।Former Municipality President Shri Kadapa said that in the first meeting of the council itself, a proposal to make Javra a district would be brought.

 नाहरू मोहम्मद दबंग देश जावरा

रतलाम को संभाग व जावरा को जिला बनाए जाने का मुद्दा लंबे समय से ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ था।ना जावरा को जिला बनाए जाने की कोई मांग कर रहा था ना ही रतलाम को संभाग बनाने के लिए मांग उठा रहा था। ये केवल चुनावी मुद्दा हो कर रह गया था।रतलाम को संभाग बनाने के लिए तो अभी कोई मांग नही उठ रही किंतु हाल ही नई परिषद बनने के समय भूतपूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने घोषणा की थी ,कि पहली परिषद सम्मेलन में जावरा को जिला बनाने का प्रस्ताव लाया जाएगा। अब जावरा वासियों को आस बंधी है कि ये प्रस्ताव पास हो के शीघ्र ही शासन तक जाएगा।

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री कड़पा ने कहा कि परिषद की पहली बैठक में ही जावरा को जिला बनाने का प्रस्ताव लाया जाएगा।Former Municipality President Shri Kadapa said that in the first meeting of the council itself, a proposal to make Javra a district would be brought.


इस संबंध श्री कड़पा ने सम्मान समारोह कार्यक्रम में कहा कि नगर पालिका की पूरी टीम जावरा को जिला बनाने के प्रस्ताव पर नगर पालिका अध्यक्ष सहित लग गई है । उक्त बात एसबीआई एडीबी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में युसूफ कड़पा ने कही। आपने कहा कि नगर पालिका के पहले सम्मेलन में ही जावरा को जिला बनाने का प्रस्ताव पास किया जाएगा ।

अवसर था भारतीय स्टेट बैंक कृषि विकास शाखा में नगर पालिका अध्यक्ष अनम युसूफ कड़पा के अध्यक्ष निर्वाचित होने व बास्केटबाल की नेशनल टीम खिलाडी हरेंद्र सिंह तोमर के सम्मान के अवसर का। कार्यक्रम के अतिथि अध्यक्ष प्रतिनिधी युसूफ कड़पा , हरेंद्र तोमर , कांग्रेस नेता वरूण श्रोत्रिय , नपा चेयरमेन कान्हा हाडा , सुलेमान खां , इमरान खान , सीटीओ राजीव परिहार , विजय नाहर उपस्थित रहे । 

शाखा प्रबंधक भारत सिंह गोयल , व आदर्श अग्रवाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया । सभी ने पहले गणेशजी की आरती की । नपा अध्यक्ष प्रतिनिधी श्री कड़पा ने हरेंद्रसिंह तोमर द्वारा भारतीय बास्केटबाल टीम में शामिल होकर जार्डन में खेलने पर शॉल श्रीफल व ट्राफी भेंटकर सम्मानित किया । स्वागत रवि दुग्गड़ , अनुभव तोमर , अनामिका , भेरूलाल मीणा दीपक धाकड़ , मनोज , अनुज श्रीवास्तव सौरभ खमेसरा ने किया । संचालन उमेश शर्मा ने किया । आभार फील्ड ऑफिसर अनुभव तोमर ने माना।

Post a Comment

0 Comments