नगर पालिका अध्यक्ष अनम कड़पा का जन्म दिन वृक्षारोपण कर मनाया गया। गणमान्य लोगो ने बधाई दी।
नाहरू मोहम्मद दबंग देश जावरा।
नगर पालिका अध्यक्ष अनम कड़पा ने कहा कि हमे अभी से पर्यावरण के प्रति सजग होने की जरूरत है। हमे ऐसी खुशी के मौके पर बर्थडे पार्टी, सालगिरह, वैवाहिक कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पर्यावरण को एक हिस्सा बनाकर हम सब को वृक्षारोपण करना चाहिए। और हां केवल वृक्षारोपण करके काम खत्म नहीं होता। इन रोपित किए गए पौधों का भली भाती देख भाल करना भी हमारा कर्तव्य है। हमें यह भी ध्यान देना चाहिए कि हमारे द्वारा रोपित किए गए पौधों में सत प्रतिशत पौधों बचे है या नही।
उक्त बात नगर पालिका अध्यक्ष ने अपने जन्म दिन पर पौधारोपण के दौरान कही। उन्होंने नगर की जनता को आव्हान किया कि छायादार, फलदार और औषधि वाले पौधें अपने जन्म दिन पर लगाए। इस अवसर पर परिवार के साथ आमजन ने एकत्रित होकर बधाईयां दी ।इस मौके पर आपने कहा कि भविष्य में भी अपने जन्मदिन पर पौधारोपण करूंगी।
इस अवसर पर जन्म दिन की बधाई देने वालो में इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष युसूफ कड़पा , नगर पालिका उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा,मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गा बामनिया, जावेद , मन्नान कड़पा, वरिष्ट कांग्रेस नेत्री नूरजंहा कड़पा, ज़िला योजना समिति रतलाम सदस्य मुस्तकिम मंसूरी , चेयरमैन लोकेश विजवा, चेयरमैन कान्हा हाड़ा , पार्षद सुलेमान सेठ , कांग्रेस ज़िला उपाध्यक्ष महेश शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिल्लू गंगवाल , एन एस यूं आई ज़िला अध्यक्ष पप्पू चारोडिया, चेयर मैन प्रतिनिधी ईमरान हाजी साहब ,पार्षद प्रतिनिधि आमिर ख़ान , अब्बास बोहरा ( गीर फाउंडेशन ) दीपेन्द्र सिंह सोलंकी (गीर फाउंडेशन) , जीजा और दानिश सिद्दीक़ी शामिल हुए
0 Comments