सशस्त्र सीमा बल की ट्रेंनिग पूर्ण कर लोटी पूजा का सहेलियों ने स्वागत कर गले से लगाया।
बिछड़ौद की बेटी सशस्त्र सीमा बल की 10 माह की ट्रैनिंग कर लोटी तो नगरवासियों ने किया भव्य स्वगात।
परीवार के साथ ही नगरवासियों ने किया गांव की बेटी का फूलों से स्वागत।
दबंग देश संवाददाता बिछडौद।
एक मध्यम परीवार की बेटी पुजा चौहान पिता बहादुर सिंह चौहान ने नगर के साथ ही क्षैत्र का नाम रोशन किया है। पुजा का चयन सहस्त्र सीमा बल में जनरल ड्युटी कांस्टेबल पर हुआ चयन परीक्षा के लिए आवेदन करने के बाद 2018 में चयन परीक्षा दी थी जिसका रिजल्ट जुन 2018 में आया था जिसमें पुजा ने 75.56 प्रतिशत अंक प्राप्त किए तो उसका नेशनल स्तर पर चयन हुआ।
पूजा चौहान 20 अप्रैल 2021 से 10 माह की ट्रैनिंग के लिए राजस्थान गई थी अपनी 10 माह की ट्रेनिंग पूर्ण करने के बाद जब पूजा अपने गांव लोटी तो हर कोई उसका स्वागत करने के लिए तैयार था पंचमुखी हनुमान मंदिर पर पूजा ने मंदिर मे चल रहे प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में पूजा करने के बाद उसके माता पिता व परीवार ने तिलक लगा कर बेटी का स्वागत किया गया इसके बाद खुली जीप में सवार होकर नगरवासियों ने नगर के प्रमुख मर्गो से स्वागत रैली निकाली गई जिसमें डिजे पर देश भक्ति गानों पर युवा थिरकते हुए चल रहे थे।
पूजा का अपनी सहेलियों ने लोटने पर पूष्पवर्षा कर स्वागत कर गले लगाया। इस अवसर पर सामाजिक व धार्मिक् संगठनों ने भी बेटी का स्वागत किया गया स्वागत रैली पूजा के निवास पर जाकर सम्पन्न हुई। इस अवसर पर बडी संख्या में नागरीकगण मौजुद थे
0 Comments