हनुमान जयंती पर विशाल जुलूस का आयोजन - अखाड़ा दल दिखायेगा करतब
थांदला। राम भक्त हनुमान के जन्मोत्सव की तैयारी में लगे हनुमान जन्मोत्सव समिति के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार भगवान राम के परम भक्त व सकल विश्व को प्रभु भक्ति का पाठ पढ़ाने वालें संकट मोचक वीर हनुमानजी महाराज की जयंती 16 अप्रैल 2022, वीर हनुमानजी महाराज के प्रसिद्ध शनिवार को बड़ी धूम धाम से मनाई जाएगी। नगर के प्रसिद्ध सांवलिया सेठ जी के मन्दिर पर श्रीराम हनुमान भक्तों की टोली के साथ अखाड़ा दल भी शामिल होगा जो नगर के प्रमुख चौराहों पर प्रदर्शन करते हुए बावड़ी मन्दिर पहुँचेगा जहाँ वीर हनुमानजी महाराज की भव्य आरती उतारी जाएगी साथ ही स्वल्पाहार रूप महाप्रसादी का किया जायेगा। आयोजन समिति ने सभी से यात्रा में शामिल होकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।
लुप्त होती अखाड़ा दल को पुनः जीवित करने का प्रयास
एक समय था जब हनुमानजी महाराज के आशीर्वाद से अंचल में नगर का अखाड़ा प्रसिद्ध हुआ करता था। यहाँ के पहलवानों ने अनेक ज़िलों में व अन्य राज्यों में जाकर अखाड़ा प्रदर्शन किया है। एक तरह से यह कुछ पहलवानों की आजीविका का साधन भी हुआ करता था लेकिन विगत कुछ वर्षों खासकर कोरोना संक्रमण के दौरान
अखाड़ा प्रदर्शन करीब बन्द सा हो गया था जिसको लेकर नगर के युवाओं ने वर्तमान की आवश्यकता जानकर इसे पुनः जीवित करने का निर्णय भी लिया है जिससे नगर के लोग एक बार फिर अखाड़ा दल के लाठी चलना, आग से खेलना जैसे अनेक हैरत अंगेज करतब देख सकेंगे।
0 Comments