गाजे-बाजे और धार्मिक गीत बजाते हुए जैन समाज ने महावीर जयंती पर निकाला जुलूस Jain society took out a procession on Mahavir Jayanti, playing songs and religious songs

 गाजे-बाजे और धार्मिक गीत बजाते हुए जैन समाज ने महावीर जयंती पर निकाला जुलूस 

अभिषेक जैन

कुरवाई :- नगर में गुरुवार को जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर जयंती के पावन पर्व को जैन समुदाय के लोगों ने बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मना मनाया। इस अवसर पर उन्होंने दोपहर लगभग 2 बजे से भगवान महावीर स्वामी जी की मूर्ति को रथ में विराजमान कर विशाल जुलूस व झांकी निकाली।इस दौरान शहर के लगभग 150 जैन परिवार के लोग जुलूस में शामिल रहे। जिसमें पुरुषों, महिलाओं सहित भारी तादाद में बच्चों की भी उपस्थिति रही। त्रिशला नंदन प्रभु महावीर की 2621वें जन्मोत्सव अवसर पर आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से जुलूस प्रारंभ हुआ ओर

कुरवाई :- नगर में गुरुवार को जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर जयंती के पावन पर्व को जैन समुदाय के लोगों ने बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मना मनाया। इस अवसर पर उन्होंने दोपहर लगभग 2 बजे से भगवान महावीर स्वामी जी की मूर्ति को रथ में विराजमान कर विशाल जुलूस व झांकी निकाली।इस दौरान शहर के लगभग 150 जैन परिवार के लोग जुलूस में शामिल रहे। जिसमें पुरुषों, महिलाओं सहित भारी तादाद में बच्चों की भी उपस्थिति रही। त्रिशला नंदन प्रभु महावीर की 2621वें जन्मोत्सव अवसर पर आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से जुलूस प्रारंभ हुआ ओर

मुख्य मार्ग गांधी चौक,हनुमानगंज कुरवाई नाका ,बीना तिराहा , बस स्टैंड, मालीपुरा होते हुए वापिस आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर पर समाप्त हुआ

।इस दौरान जगह-जगह भगवान की दीप जला कर आरती उतारी गई व दर्शन लाभ लिया गया। गाजे-बाजे और धार्मिक गीत बजाते हुए जुलूस में शामिल लोग काफी उत्साहित दिखाई दिए।।

Post a Comment

0 Comments