Top News

14 फरवरी मातृ-पितृ दिवस के रूप में मनाया। 14th February is celebrated as Mother and Father's Day.

 14 फरवरी मातृ-पितृ दिवस के रूप में मनाया।

हर्कियाखाल- विदेशी संस्कृति वेलेंटाइन डे को छोड़ सनातन संस्कृति को अपना कर माता पिता का पूजन कर आशीर्वाद लिया।

कार्यक्रम ग्राम हर्कियाखाल के पुरणदास जी बैरागी के नेतृत्व में हुवा।

इस गरिमामय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नमो ग्रुप के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि रोशन वर्मा उपस्थित थे।

हर्कियाखाल- विदेशी संस्कृति वेलेंटाइन डे को छोड़ सनातन संस्कृति को अपना कर माता पिता का पूजन कर आशीर्वाद लिया।  कार्यक्रम ग्राम हर्कियाखाल के पुरणदास जी बैरागी के नेतृत्व में हुवा।  इस गरिमामय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नमो ग्रुप के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि रोशन वर्मा उपस्थित थे।


रोशन वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सनातन संस्कृति को बचाए रखने और विदेशी संस्कृति का त्याग करने के लिए यह आयोजन सराहनीय है, माता पिता का दर्जा हिन्दू धर्म मे सबसे बड़ा होता है साथ ही कहाँ की जो सम्मान दिया उसके लिए में पूरण दास जी बैरागी, ओमप्रकाश जी पाटीदार, व मेरे साथी व वरिष्ठजनो का आभारी हूं।

इस अवसर पर नमो ग्रुप जिला मीडिया प्रभारी राहुल राठौर, नगर अध्यक्ष योगेश बामनिया, पूरण दास जी बैरागी, विनोद पाटीदार, मंगलदास बैरागी, रवि पाटीदार, विपुल नागदा सहित बड़ी संख्या में ग्राम के वरिष्टजन, माताएं बहने व युवा साथी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post