Top News

औषधीय फसलों की जानकारी लेने पहुंचे फॉरेनर्- ग्राम भाटखेड़ी में Foreigners arrived to get information about medicinal crops - in village Bhatkhedi

औषधीय फसलों की जानकारी लेने पहुंचे फॉरेनर्- ग्राम भाटखेड़ी में

 दबंग देश गोपाल कुमावत

नीमच जिले के मनासा तहसील की ग्राम पंचायत भाटखेड़ी में विश्वकर्मा हाईटेक कृषि फार्म भाटखेडी पर विदेश अमेरिका से  नदीने जोसेफ एवं इंदौर में औषधीय फसलों पर पी.एच.डी. कर रहे आदरणीय राखी खाबिया औषधीय और सुगंधित फसलों की जानकारी लेने भाटखेड़ी के श्याम लाल पिता जगदीश माकन्या ( कारपेंटर )के कृषि फॉर्म पर विजिट करने आए यहां इनके द्वारा किए जा रहे  जैविक  प्रयासों के साथ औषधीय फसल अश्वगंधा ,अकर्करा ,सर्पगंधा सुगंधित फसलें 

नीमच जिले के मनासा तहसील की ग्राम पंचायत भाटखेड़ी में विश्वकर्मा हाईटेक कृषि फार्म भाटखेडी पर विदेश अमेरिका से  नदीने जोसेफ एवं इंदौर में औषधीय फसलों पर पी.एच.डी. कर रहे आदरणीय राखी खाबिया औषधीय और सुगंधित फसलों की जानकारी लेने भाटखेड़ी के श्याम लाल पिता जगदीश माकन्या ( कारपेंटर )के कृषि फॉर्म पर विजिट करने आए यहां इनके द्वारा किए जा रहे  जैविक  प्रयासों के साथ औषधीय फसल अश्वगंधा ,अकर्करा ,सर्पगंधा सुगंधित फसलें


कैमोमाइल , रजनीगंधा एवं मसाला फसलें मिर्ची ,हल्दी ,लहसुन की उत्पादन , प्रोसेसिंग एवं मार्केटिंग की जानकारी ली, इस अवसर पर  उप परियोजना के संचालक डॉ यतिन  मेहता मनासा विकासखंड के बी.टी.एम.आर. एस लोधा  एवं उद्यानिकी विभाग से श्री जितेन  धाकड़ भी उपस्थित थे । हमारे खेत पर ही तैयार किए हुए कैमोमाइल हर्बल चाय से उनका स्वागत किया इस अवसर पर ग्राम भाटखेड़ी व आसपास के किसान भी मौजूद थे

Post a Comment

Previous Post Next Post