Top News

तराना ब्लॉक के स्वास्थ्य कर्मीयों ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ज्ञापन सौंपा। Health workers of Tarana block submitted a memorandum regarding their security arrangements.

 तराना ब्लॉक के स्वास्थ्य कर्मीयों ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ज्ञापन सौंपा। 

सुनील कवलेचा दबंग देश। 

जिला मुख्यालय की तराना तहसील के कर्मचारियों ने सोमवार को एनबीएसके जिला उज्जैन के अध्यक्ष एस पी अहिरवार एवं जिला सचिव परमानन्द कटारिया के नेतृत्व में विकासखंड तराना के कर्मचारी व पदाधिकारियों ने अपनी समस्याओं को लेकर एसडीएम तराना और बीएमओं के नाम का ज्ञापन सोपा गया जिसमे जिसमें कर्मचारियों ने अनमोल टैब , आईएचआईपी पोर्टल , एवम् कोविड सेक्शन में लोगो के द्वारा अभद्रता के बारे में ज्ञापन में लिख कर दिया लोगों के द्वारा अभद्रता के चलते सभी ने सुरक्षा व्यवस्था की मांग प्रमुख रूप से की गई है। 

इस अवसर पर सोनिया विल्सन, प्रज्ञा प्रहरी ,रामकण्य कटारिया, शालिनी सिंह , संजू वास्केल,उर्मिला वर्मा,सुषमा,चौधरी,दीप्ति दीक्षित,सुनीता यादव,सुनीता धारवाल,वर्षा, मनोरमा ,किरण मरमट, आरती विश्वकर्मा,शिवराती धुर्वे,अमिता सोनी , राखी साहू,रेखा चौहान, रीना मंडलोई,हरिराम चढ़ा,संतोष रायकवार,सुरेश जैन ,दिनेश व्यास लक्ष्मीनारायण गहलोत ,दयाराम सोलंकी ,आदि ने मिलकर यह मांग की है

Post a Comment

Previous Post Next Post