Top News

कांग्रेस कार्यकर्ता ने गांधी चौक पर चूरी से भरे सड़क के गड्ढेCongress worker plows the road filled with powder at Gandhi Chowk


कांग्रेस कार्यकर्ता ने गांधी चौक  पर चूरी से भरे सड़क के गड्ढे

 लगातार होती बारिश में भी नगर पालिका और जिला प्रशासन को आइना दिखाना बना उद्देश्य

शहर के व्यस्ततम और सबसे प्रमुख चौराहों में शामिल गांधी चौक नीम ताल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बरसते पानी में चूरी के जरिए सड़क पर हुए गड्ढों को भरने का काम किया कार्यकर्ताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री का गृह जिला होने के बाद भी यहां अधिकारी आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लेते 


पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष विवेक ठाकुर ने कहा कि यहां सड़कों पर गड्ढे नहीं बल्कि गड्ढों में सड़क है हवाई पूर्व लोकसभा महासचिव आनंद प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार और नगरपालिका को जगाने के लिए हम यह कदम उठा रहे हैं ताकि आम जनता की परेशानियों को कम किया जा सके इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post