तीन दिन के सामूहिक अवकाश पर रहेंगे पटवारी ज्ञापन के माध्यम से तहसीलदार को दी सूचना
कुरवाई:- मध्य प्रदेश पटवारी संघ के राजस्व कुरवाई के सभी पटवारियों द्वारा तहसीलदार कुरवाई को ज्ञापन के माध्यम से सूचना दी गई कि समस्त पटवारी 2 अगस्त से 4 अगस्त तक 3 दिन के सामूहिक अवकाश पर रहेंगे ज्ञापन के माध्यम से पटवारी संघ ने कहा कि मध्य प्रदेश पटवारी संघ भोपाल द्वारा पटवारी संवर्ग की कई वर्षों से लंबित न्यायोचित मांगों को पूरा करने हेतु शासन से कई बार हर प्रकार से निवेदन किया गया है किंतु शासन द्वारा कोई भी मांग पूर्ण नहीं किए जाने के फल स्वरूप मध्य प्रदेश पटवारी संघ भोपाल द्वारा प्रदेश जिला व तहसील स्तर पर नियमानुसार ज्ञापन प्रस्तुत कर चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा से शासन व वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया है
संपूर्ण प्रदेश में पटवारियों द्वारा किए जा रहे चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में लंबित मांगों के निराकरण हेतु शासन का ध्यानाकर्षण करने समस्त पटवारियों द्वारा 2 अगस्त से 4 अगस्त तक तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।

Post a Comment