Top News

दसवे दिन पंचायत विभाग संयुक्त मोर्चा ने किया सुंदरकांड का आयोजन On the tenth day, Panchayat Department United Front organized Sunderkand

 दसवे दिन पंचायत विभाग संयुक्त मोर्चा ने किया सुंदरकांड का आयोजन

12 वर्षीय बालक के स्वर से झूम उठे पंचायत कर्मी
मंगलवार को एसडीएम की अनुमति ना होने के कारण शनिवार को आयोजित हुआ सुंदरकांड

अभिषेक जैन  दबंग देश 

कुरवाई:- पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारियों की अपनी मांगों को लेकर हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन लगातार जारी है प्रदेश संगठन द्वारा हड़ताल और धरने का दो दिवसीय घोषित किया गया था परंतु कुरवाई विकासखंड अंतर्गत धरने के दौरान मंगलवार को सुंदरकांड का आयोजन नहीं हो सका था इसलिए प्रदेश एवं संभाग नेतृत्व के निर्देश पर शनिवार को सुंदरकांड के आयोजन हेतु धरना प्रदर्शन कुरवाई विकासखंड में निरंतर जारी रहा गौरतलब है कि सप्ताह के सोमवार को पंचायत कर्मियों ने अनुविभागीय अधिकारी कुरवाई से हड़ताल के दौरान धरना प्रदर्शन में मंगलवार को सुंदरकांड की सूचना देकर अनुमति चाही थी परंतु अनुविभागीय अधिकारी द्वारा सुंदरकांड नहीं करने के निर्देश दिए थे 

दसवे दिन पंचायत विभाग संयुक्त मोर्चा ने किया सुंदरकांड का आयोजन On the tenth day, Panchayat Department United Front organized Sunderkand


इसी के चलते मंगलवार को सुंदरकांड का आयोजन नहीं हो सका था परंतु संयुक्त मोर्चा के प्रदेश एवं संभाग नेतृत्व के आह्वान पर शनिवार को यह आयोजन बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया संगीत में सुंदरकांड के आयोजन में पंचायत कर्मी झूमे और नाचे और ईश्वरीय भक्ति की आयोजन में 12 वर्षीय बालक यश चौबे के स्वर से अन्य विभागों के कर्मचारी भी सुंदरकांड के आयोजन मैं भाग लेने पहुंचे एवं अन्य व्यक्तियों ने भी इस संगीतमय सुंदरकांड कांड में भाग लिया और ईश्वर की वंदना की संयुक्त मोर्चा के ब्लॉक संयोजक रामस्वरूप चक्रवर्ती ने बताया कि सुंदरकांड का आयोजन प्रदेश के सभी विकास खंडों में धरने के दौरान सरकार की सद्बुद्धि हेतु आयोजित हुए हैं इसी क्रम में कुरवाई विकासखंड में भी सुंदरकांड का संगीतमय आयोजन किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post