देश में मानवसेवा हेतु चिकित्सालय,संस्कृति संग्रहालय ,महामानव मंदिर,श्री राठौर तीर्थ बनाने का संकल्प
इंदौर-उज्जैन के बीच, संभावित निर्माण स्थल
नीमच। देश के सम्पूर्ण राठौर समाज द्वारा मानव सेवा हेतु विशाल एवं भव्य राठौर तीर्थ बनाने का संकल्प लिया।
सामाजिक उत्प्रेरक श्री आर.एन. राठौर एवं मीडिया प्रमुख रमेश राठोर"जोगमाया" नीमच द्वारा प्रेस नोट जारी कर बताया कि "उभरता राठौर समाज मिशन" द्वारा मानव सेवा भाव के साथ सम्पूर्ण देश मे फैली राठौर समाज की ऐतिहासिक सांस्कृतिक विरासत को संग्रहित करते हुए एक तीर्थ बनाने का प्रयास... जहां आकर मन मे शांति व गौरव का अनुभव हो... बेहतर सृजन के साथ शारीरिक कष्टो से मुक्त करने का प्रयास हो, यहां का सेवा व सृजन का वातावरण प्रेरणा बने, जिससे आने वाली पीढ़ी सीखे, ऊँचे से ऊंचा मुकाम हासिल करें।
संकल्प- श्री राठौर तीर्थ की प्रमुख बाते निम्न होगी
प्राकृतिक की गोद में 15 एकड़ से अधिक भूमि में फैला होगा रमणीक क्षेत्र
युवा सृजन हेतु 100 कमरों का होस्टल होगा। जिसमे वाय फाय व ई लाइब्रेरी सहित कम्पटीशन एक्जाम हेतु सुविधाएं होगी।
50 कमरों का आनन्द आश्रम होगा। जहां सृजन व मनोरजन व अध्यात्म उन्नति के लिए आनन्दित वातावरण होगा। एक ऐसी जगह, जहां हर एक व्यक्ति जीवन के कुछ पल अवश्य बिताना चाहेगे। फिर रिचार्ज होकर दूनी ताकत से देश के बेहतर सृजन में लग जायेंगे
विशाल राठौर समाज के म्यूजियम का निर्माण जिसमें सम्पूर्ण देश मे फैली सामाजिक धरोहरों, पुरोधोंओ, पदम् श्री, पदम् बिभूषन व्यक्तित्व, खेल , संगीत, राजनीति समाजसेवा में उल्लेखनीय व्यक्तित्वों की, मोम आकृति सहित परिचय का अंकन होगा। संस्कृति का संग्रहालय होगा।
एक ऑडिटोरियम हाल का निर्माण जिसमे अनेको विषय पर चिन्तन के साथ आध्यात्मिक व सांस्कृतिक व शैक्षणिक आयोजन हो सकेंगे।
मध्य में एक महामानव मन्दिर का निर्माण होगा। जिसका उद्देश्य मानव में छुपी श्रेष्ठता को, उकेर कर महामानव बनने की दिशा में वातावरण बनाना है।
इस कल्पना को साकार करने के लिए शीघ्र ही एक लाख दान देने का संकल्प लेने वाले 101 सदस्यों से श्री राठौर तीर्थ न्यास का गठन किया जावेगा। जिसमे अभी तक 21 सदस्य बन चुके जिसमे डॉ. आर.एस. राठौर, छतरपुर
श्री श्याम लाल राठौर, रंगवासा इंदौर
श्री महेश राठौर, झाबुआ
श्री संजय राठौर (श्रीजी) अध्यक्ष क्षत्रिय राठौर समाज, इंदौर
श्री विजय राठौर आरटेक ग्राफिक्स, इंदौर
श्री सिद्धू राठौर, तलेन राजगढ़
श्री राजकुमार राठौर अध्यक्ष पद्मवंशिय राठौर समाज, इंदौर
श्री विपुल सिसोदिया, जावरा
श्री हरीश राठौर (लड्डू जी) अध्यक्ष श्री सकलपंच राठौर समाज इंदौर
श्री संजय राठौर पूर्वपार्षद नामली रतलाम
श्री राजेश सोलंकी, खाचरोद उज्जैन
श्री रत्तीराम राठौर शिक्षक ईशागढ अशोक नगर
इंजी. श्री उत्कर्ष श्री आर.एन. राठौर सामाजिक उत्प्रेरक उज्जैन
डॉ नरेंद्र राठौर, अमित हॉस्पिटल नलखेड़ा
श्रीमती शैलबाला डॉ नरेंद्र राठौर नलखेड़ा
श्री राजेश राठौर, अपर कलेक्टर, इंदौर
श्री कमलेश राठौर लिजोंन फार्मा कम्पनी, जयपुर
श्री मुकेश राठौर, राठौर ग्रुप भोपाल
श्री शिवशंकर राठौर, टीआई भोपाल
डॉ. मेघराज राठौर, चिचोली बैतुल
श्री समरथमल श्री गणपतलाल राठौर (राणापुर वाले) वरिष्ठ उप पंजीयक गुना है। आशा है शीघ्र ही 101 सदस्य निकल कर आ जायेगा। व 15 सितंबर तक तक न्यास बनाने का कार्य पूर्ण हो जाएगा। व पहली बैठक छतरपुर में होगी।
सभी राठौर समाज बन्धुओ से हम अपील करते है कि वे श्री राठौर तीर्थ के माध्यम से सम्पूर्ण मानव जाति की सेवा हेतु आगे आए व देश मे सेवा की पहचान बनाने के लिए संकल्प ले। यह सपना हर एक समाज जन के मन में हो श्री राठौर तीर्थ सेवा की मिसाल के रूप में हम सभी स्थापित कर सकेगे
0 Comments