" चम्बल का गंदा पानी देख कांग्रेस नेता भड़के सीएमओं को फोन लगाया"
गजेन्द्र माहेश्वरी
मंदसौर :- पेयजल को लेकर मंदसौर नगर पालिका के दावों को लेकर कांग्रेस ने गहरी आपत्ति ली है। नेताओं ने शनिवार को रामघाट एरिया का निरीक्षण कर चिंता जताई । दावा किया कि मौके पर गंदा पानी रामघाट जलाशय में मिलाते कर्मचारी दिखे। तत्काल CMO को सूचना देकर इंतजाम ठीक करने को कहा। चंबल का पानी जहां आ रहा था, वहीं गंदा पानी आ रहा था। इस बीच कांग्रेस के नेताओं ने नपा के हाथ पैर फूलने की बात कही ।
दावे रख कांग्रेसी नेताओं ने प्रेस नोट भी जारी किया जो इस प्रकार है..
जल संकट की आहट के बीच शनिवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष नवकृष्ण पाटिल के नेतृत्व में
कांग्रेसजनों ने रामघाट,कालाभाट जलाशयों का निरीक्षण करते हुए वर्तमान हालात को चिंताजनक बताते हुए चंबल पेयजल योजना की कमियों को दूर कर उसका पूरा उपयोग करने की मांग कांग्रेसजनों ने की।
रामघाट जलाशय का निरीक्षण के दौरान कांग्रेसजनों को गंभीर स्थिति को देख रोष प्रकट किया। जिस स्थान को आरक्षित करके मंदसौर नगर को सप्लाई हेतु पानी उठाया जाता है जिस स्थान पर वर्तमान में चंबल का पानी डाला जा रहा है उसी क्षेत्र में इंटरवेल साफ कर उसका गंदा कीचड़ वाला पानी जलाशय में नगरपालिका कर्मचारी मिला रहे थे। इस पर तत्काल पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख ने CMO को फोन कर इसे गंभीर बताते हुए इसे रोकने को कहा। नपा के जलाशय सूखने की ओर, जुलाई तक का पानी देने का वादा करने वाली नपा के हाथ पैर फुले.... निरीक्षण के दौरान कांग्रेसजनों ने
रामघाट एवं कालाभाट बांध का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह स्थिति साफ तौर पर दिखाई दी कि दोनों जलाशय में पूर्व में जितना पानी स्टोरेंज था वह काफी तेजी से घटा है। तेजी से पानी कम हो ना कहीं ना कहीं नपा के जलाशयों से पानी की चोरी होना एवं निगरानी का अभाव साफ देखा गया।
चंबल का पानी पूरी क्षमता से मंदसौर नगर को मिले :- पाटील
निरीक्षण के उपरांत इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से चर्चा करते हुए जिलाध्यक्ष नवकृष्ण पाटील ने कहा कि चंबल पेयजल योजना का पानी लाते हुए यह दावा किया गया था कि इसके आने के बाद मंदसौर को प्रत्येक दिन पेयजल मिलेगा लेकिन बार बार लाईन लीकेज होने एवं समस्याएं आ रही है। जिसके कारण मंदसौर वासियों से जो वादे किए गए थे वे पूरे होते नही दिख रहे है। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर एवं नगर पालिका प्रशासक से चंबल का पानी पूरी क्षमता से मंदसौर लाने की मांग करते हुए जल संकट का समाधान करने की मांग की।
नपा के तमाम दावे धरातल पर विफल साबित हुए :- शेख
निरीक्षण के दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख ने चर्चा में कहा कि नपा के तमाम दावे धरातल पर विफल साबित हो रहे है। चंबल का पानी समय पर आने के दावा करते हुए मौजूद पानी को नहीं सहेजा गया जिसके कारण हालत अब जल संकट के खड़े हो गए हैं। लगातार चंबल पाइप लाइन में समस्या पैदा हो रही है। समाधान के बाद चंबल का पानी रह रहकर मंदसौर आता है तो उसका प्रेशर इतना नहीं है कि प्रतिदिन मंदसौर नगर की जलपूर्ति कर सकें। उन्होंने नपा से तत्काल जल संकट से निपटने के लिए आपात प्लानिंग बनाने की मांग की।
शहर क्षेत्र के आठ वार्डों में गहराया पेयजल संकट
निरीक्षण के दौरान पूर्व नपा जलकर सभापति हाजी रशीद ने कहा कि मंदसौर नगर के शहर क्षेत्र में जुड़े लगभग 8 वार्डों में पेयजल संकट खड़ा हो गया है। मंदसौर नगर पालिका के के पास इतना पानी नही है की सभी वार्डों में सप्लाई कर सके। इसका सबसे अधिक असर शहर क्षेत्र एवं खानपुरा के कुछ वार्डों में हुआ है। उन्होंने पिछले दो बार से शहर क्षेत्र में पेयजल सप्लाई पूरी नहीं मिलने के मामले से भी अवगत कराय। इस अवसर पर पूर्व नपा सभापति जीतेन्द्र सोपरा पूर्व नपा सभापति
प्रतिनिधिगण तरुण खिंची, मोहम्मद आसिफ, जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश भाटी, पार्षद प्रतिनिधि सादिक गोरी, अशफाक मेव, विजय जैन चौधरी, नमन खींची आदि अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।
0 Comments