कोरोना की नही अब चोरोना की दशहत -सिंगोली में सुने घर पर हाथ साफ कियेNot of Corona, now of Corona - heard in Singoli, cleaned hands at home

कोरोना की नही अब चोरोना की दशहत -सिंगोली में सुने घर पर हाथ साफ किये

               गजेन्द्र माहेश्वरी

नीमच :- जिले के अंतिम छोर पर बसे सिंगोली नगर में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि थाने से कुछ ही दूरी पर नई आबादी क्षेत्र में स्थित मकान पर धावा बोलते हुए लाखों रुपए की नगदी सहित सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ किया तो वहीं पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति की जाग जाने पर सिर पर अज्ञात चोरों ने हमला किया जिससे व्यक्ति घायल हो गया और शातिर चोर मौके से चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

नीमच :- जिले के अंतिम छोर पर बसे सिंगोली नगर में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि थाने से कुछ ही दूरी पर नई आबादी क्षेत्र में स्थित मकान पर धावा बोलते हुए लाखों रुपए की नगदी सहित सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ किया तो वहीं पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति की जाग जाने पर सिर पर अज्ञात चोरों ने हमला किया जिससे व्यक्ति घायल हो गया और शातिर चोर मौके से चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।


 पीड़ित परिवार से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सिंगोली थाना के सामने बिजासन माता वाली गली नई आबादी स्थित अफजल हुसैन व उसका परिवार अपने परिचित के यहां कुछ काम से अखेपुर गया हुआ था। तभी रात्रि में चोरों ने उसके घर को निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए पीड़ित के अनुसार 1 लाख लोन की आई नगद राशि व सब्जी के व्यापार के एक लाख नगद कुल 2 लाख की नगद राशि पर हाथ साफ किया वही चोर पीड़ित की पत्नी की चांदी की पायल सोने के टॉप्स गले का मंगलसूत्र भी चुरा ले गए।

 वही बताया जा रहा है वारदात के बाद पीड़ित के पड़ोस में रहने वाले शाहरुख खान के सिर पर भी अज्ञात चोरों ने इट से वार कर दिया जिससे व्यक्ति के सिर पर गंभीर चोट आई और उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल घायल व्यक्ति के घर पर चोरी करने में सफल हुए या नहीं इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है। चोरी की वारदात की जानकारी मिलते ही सिंगोली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मौके पर पंचनामा बनाकर घटना की जांच शुरू कर दी जल्द ही पुलिस चोरों का पता लगा पाएगी।

 इसके पहले भी थाने की कुछ ही दूरी पर एक कॉलोनी में आंगनवाड़ी की सहायिका के यहां भी सूना मकान देखकर जब वह अपने पिता के यहां गई हुई थी तब चोरी हुई थी। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि कोई व्यक्ति सिंगोली में सूने मकानों की रेकी करने के बाद ही वारदात को अंजाम दे रहा है। पुलिस अभी तक आंगनवाड़ी की कर्मचारी महिला के घर की चोरी पकड़ने में सफल हुई या नहीं हुई जिसकी जानकारी अभी तक प्राप्त है। पर इतना जरूर है कि अब कोरोना का डर कम और चोरोना का डर अधिक लोगों को सता रहा है ,और कई जगह पर लोग रात में जाग जाग कर चोरों की निगरानी में अपनी रात गुजार रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments