किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों की पुण्यतिथि पर प्रतिमा स्थल पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर वृक्षारोपण किया।
पिपलिया मंडी। दिनांक 6 जून 2017 को किसानों द्वारा अपनी अपनी उपज का सही दाम की मांग को लेकर आंदोलनरत थे पुलिस प्रशासन द्वारा गोलीकांड में 5 किसान शहीद हो गए एक किसान घनश्याम धाकड़ को प्रशासन द्वारा पीट पीट कर मार डाला।
शहीद किसानों की चतुर्थ पुण्यतिथि पर नर्मदा बचाओ आंदोलन की संयोजक एवं संयुक्त किसान मोर्चा की प्रतिनिधि मेघा पाटकर, पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन, किसान नेता अमृत पाटीदार ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक खींची पिपलिया मंडी,मंदसौर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष परशुराम सिसोदिया, संजीत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शीतल सिंह बोराणा, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि भोपाल सिंह सोलंकी ,मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यवाहक अध्यक्ष तुलसीराम पाटीदार , रतलाम जिला पंचायत उपाध्यक्ष डीपी धाकड़ ,नीमच जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजीत कांठेड़, कार्यवाहक अध्यक्ष संजीव पगारिया, धुंधडका ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष किशोर गोयल, जीरन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनोद दक, मंदसौर जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष लियाकत मेंव, पार्षद दिलीप पाटीदार ,सतीश पाटीदार, किसान नेता दिलीप पाटीदार बूढ़ा, सतीश परिहार, सज्जन सिंह सोनगरा, सुभाष पाटीदार, हंसराज पटेल, मुरली पाटीदार, कबीर खींची आदि किसानों ने गांव बरखेड़ा पंथ ,टकरावद, नयाखेड़ा,चिलोद पिपलिया ,बड़वन, लोध बही चौपाटी पहुंचकर शहीद स्मृति स्थल पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
गांव टकरावद में शासकीय अस्पताल में समाजसेवीका मेघा पाटकर ,पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अशोक खींची रतलाम जिला पंचायत उपाध्यक्ष डीपी धाकड़, मंदसौर जनपद उपाध्यक्ष परशुराम सिसोदिया द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
0 Comments