दुकाने व्यापार व्यवसाय प्रारंभ करने से पहले व्यवसाई अपनी कोविड जांच अवश्य करवाएं_ मंत्री श्री सखलेचा।Before starting shops, business, businessmen must get their Kovid test done_ Minister Shri Sakhlecha

 दुकाने व्यापार व्यवसाय प्रारंभ करने से पहले व्यवसाई अपनी कोविड जांच अवश्य  करवाएं_ मंत्री श्री सखलेचा

सिंगोली में व्यापारीगणों से रूबरू हुए मंत्री श्री सखलेचा

नीमच  6 जून 2021 देश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा रविवार को सामुदायिक भवन सिंगोली में सिंगोली के व्यापारियों और दुकानदारों से अनलॉक के संबंध में रूबरू हुए।

नीमच  6 जून 2021 देश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा रविवार को सामुदायिक भवन सिंगोली में सिंगोली के व्यापारियों और दुकानदारों से अनलॉक के संबंध में रूबरू हुए।


 मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि कोरोना की गति अब धीमी पड़ गई है लेकिन कोरोना समाप्त नही हुआ है ।आने वाले समय में जो कोरना की तीसरी लहर आने का अनुमान है उस को ध्यान में रखते हुए हमें अपना जीवन बचाना है खासकर बच्चों का ।जिन परिवारों में कोरोना के मरीज आये थे उस परिवार के सभी सदस्यों को आने वाले समय में पोस्ट कॉविड  जांच करवाना अनिवार्य है साथ ही जो व्यापारी अपना व्यवसाय करना चाहते हैं उस व्यवसाईयो को हर 7 दिन में अपनी कोरोना जाट करवाकर नेगेटिव जांच रिपोर्टलेना अनिवार्य है इस मौके पर व्यापारियों ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए  । 

मंत्री श्री सकलेचा ने कहा कि बाजार दुकानें खोलने के संबंध में शासन की गाइड लाइन के अनुसार ही सिंगोली के व्यापारी भी स्वयं एक गाइडलाइन बनाकर व्यापार शुरू करें किराना सप्ताह में 6 दिन खुलेगा इसके अलावा जो भी व्यवसाई है वह तय करें सप्ताह में 3 दिन किस प्रकार  दुकान खोलना  है इस अवसर पर क्राइसिस मैनेजमेंट  समिति के सदस्यगण  अशोक सोनी विक्रम, हरीश शर्मा, राज कुमार मेहता,  सुरेश जैन भाया,  सुनील सोनी, राकेश माहेश्वरी,  प्रकाश चंद शर्मा, मोती लाल धाकड़, एसडीएम राजेन्द्र सिंह , व्यापारी गण उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments