शिव रघुवंशी थाना प्रभारी नयागांव की सराहनीय कार्यवाही - 10 गौवंश के साथ आयशर ट्रक व 2 गिरफ्तारCommendable action of Shiv Raghuvanshi police station in-charge Nayagaon - Eicher truck with 10 cows and 2 arrested

 शिव रघुवंशी थाना प्रभारी नयागांव की सराहनीय कार्यवाही - 10 गौवंश के साथ आयशर ट्रक व 2 गिरफ्तार

                गजेन्द्र माहेश्वरी

नयागांव पुलिस की गौवंश तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही अब तो पुरुस्कार के हकदार है थाना प्रभारी

नीमच :- जिला पुलिस कप्तान सूरज कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस. एस. कनेश के निर्देशन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद रविंद्र बोयट एवं थाना प्रभारी जावद निरीक्षक वही. एस. सिसोदिया के मार्गदर्शन में नयागांव के चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शिव रघुवंशी की टीम ने रात्रि गश्त के दौरान प्रभावी कार्यवाही करते हुए गोवंश से भरे ट्रक को पकड़ने में सफलता हासिल की।

नीमच :- जिला पुलिस कप्तान सूरज कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस. एस. कनेश के निर्देशन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद रविंद्र बोयट एवं थाना प्रभारी जावद निरीक्षक वही. एस. सिसोदिया के मार्गदर्शन में नयागांव के चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शिव रघुवंशी की टीम ने रात्रि गश्त के दौरान प्रभावी कार्यवाही करते हुए गोवंश से भरे ट्रक को पकड़ने में सफलता हासिल की।


 जानकारी के अनुसार रविवार को अलसुबह नयागांव पुलिस ने गश्त के दौरान ट्रक कमान यूपी 83 at 8717 को रोका। जहां तलाशी के दौरान एक ट्रक में ठूस ठूस कर भर रखी 9 गांयो एवं एक केडे को बरामद किया गया। साथ ही मौके से दो ट्रक सवारों प्रमोद पिता श्यामसिह यादव 35 साल निवासी सिकंदरपुर जिला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश एवं हरविन्दर पिता 

लज्जाराम जाटव 22 साल निवासी नगला मदारी सिसरागंज जिला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया।

 जहां पूछताछ में इनके द्वारा बताए गए कि उक्त गोवंश को वध हेतु धूलिया महाराष्ट्र ले जा रहे थे। बाद में पुलिस ने बरामद गोवंश को सांवरिया गौशाला नयागांव को सुपुर्द किया।

 पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता एंव गोवंश अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया।उक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक शिवलाल कुलमी, प्रधान आरक्षक राजेश परमार, विंनोद फलसावदिया, आरक्षक देवीलाल डिगा, तेजसिंह एवं सैनिक शंकरसिह की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments