टैक्स माफी के लिये एकजुट हुए जिले के बस मालिक,शासन को लगाई गुहारBus owners of the district united for tax waiver, appealed to the government

 टैक्स माफी के लिये एकजुट हुए जिले के बस मालिक,शासन को लगाई गुहार

नीमच।कोरोना महामारी दूसरी लहर में जँहा प्रदेश में लॉकडाउन लगा दिया गया लेकिन परिवहन को छूट दी गई थी लेकिन बस मालिक अपनी बसों का संचालन नही कर पाए कारण यह रहा कि लॉकडाउन के चलते यात्रियों की कमी रही जिसके कारण जिले की  200 बसों में से मात्र 5 बसों का ही संचालन हुआ 

नीमच।कोरोना महामारी दूसरी लहर में जँहा प्रदेश में लॉकडाउन लगा दिया गया लेकिन परिवहन को छूट दी गई थी लेकिन बस मालिक अपनी बसों का संचालन नही कर पाए कारण यह रहा कि लॉकडाउन के चलते यात्रियों की कमी रही जिसके कारण जिले की  200 बसों में से मात्र 5 बसों का ही संचालन हुआ


इसी सबन्ध में  आज दिनांक 5 मई 2021 को पूर्व सूचना के आधार पर गणेश मंदिर नीमच पर बस मालिकों की बैठक उज्जैन संभाग के संभागीय अध्यक्ष गोविंद जी बाहेती के विशेष आतिथ्य एवम् शिखर चंद्र जी रातडिया, मंदसौर जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई  जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिए गए कि अप्रैल,मई, जून 2021का संपूर्ण टैक्स कर माफ किया जावे एवं माह जुलाई-अगस्त सितंबर 2021 का कर आधा किया जावे

साथ ही फॉर्म K की अवधि 6 माह की की जावे एवं अपने अपने क्षेत्र के विधायक महोदय एवं मंत्री महोदय से मिलकर इस संबंध में निवेदन कर शासन से कर एवं K फार्म के विषय में निर्णय कराने का प्रयास किया जावे,  जिला बैठक में संरक्षक मुकेश  गुप्ता ,एडवोकेट चंचल बाहेती, अनिल कोठारी,  अकील कुरैशी ,वी एन कौशिक, इमरान भाई ऋषि मोड, सौरभ कोठारी, रवि छाबड़ा , विनोद ग्वाला,  जयप्रकाश बाहेती, अकरम भाई, सोहन सिंह गुर्जर ,अखिल कुमार, मोहम्मद रफीक , महेश ,सुरेश विक्की छाबड़ा आदि सदस्यगण मौजूद थे

Post a Comment

0 Comments