रुणजी में विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कर सुरक्षा का संकल्प लिया
बिना मास्क पहने घुम रहे ग्रामीणों को मास्क वितरीत किए।
नेहरु युवा सदस्य ने मिलकर स्कूल परिसर में पौधारोपण व मास्क वितरीत किए।
सुनील कवलेचा दबंग देश घट्टिया।
तहसील मुख्यालय के ग्राम रुणजी में विश्व पर्यावरण दिवस पर नेहरु युवा केन्द्र और इच्छापूर्ण बालाजी युवा मण्डल रुणजी के सहयोग से शासकीय विद्यालय परीसर में पौधारोपण करने के साथ ही इसकी सुरक्षा का सभी ने संकल्प लिया ।
सदस्यो के द्वारा बिना मास्क के घुम रहे ग्रामीण व बच्चों को मास्क वितरित किए इस अवसर पर शिक्षक राधेश्याम कालोटिया, लक्ष्मीप्रसाद साहू,राजेन्द्र सिंह ,नवीन राठौर, धर्मेन्द्र सिंह, कृष्णपाल सिंह ,केपी बन्ना , रामसिंह, लक्ष्मण सिंह पंवार के व अन्य ग्रामवासी मौजुद रहे। जानकारी नेहरु युवा वालेंटियर शिवजित सिंह रुणजी ने दी।
0 Comments