Top News

जिला मुख्यालय के ताजपुर,गुनई, उमरिया जागीर, जम्बुरा पहुंच कर पूर्व सांसद द्वारा जन जागरण रथ के माध्यम से ग्रामीणों को जागरुक कर रहे।Reaching Tajpur, Gunai, Umaria Jagir, Jambura of the district headquarters, the former MPs are sensitizing the villagers through Jan Jagran Rath.

जिला मुख्यालय के ताजपुर,गुनई, उमरिया जागीर, जम्बुरा पहुंच कर पूर्व सांसद द्वारा जन जागरण रथ के माध्यम से ग्रामीणों को जागरुक कर रहे।  

जन-जागरण अभियान के अंतर्गत आज भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद प्रो.चिन्तामणि मालवीय ने ग्राम ताजपुर,उमरिया जागीर,गुनाई,जम्बुरा पहुच कर लोगों को जागरुक किया।

दबंग देश संवाददाता उज्जैन।

आलोट संसदीय क्षैत्र के पूर्व सांसद ओर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. चिंतामणि मालवीय द्वारा कोरोना महामारी के संक्रमण के बारे में ग्रामीण अंचल में जाकर लोगों को जागरुक कर रहे है इसी कडी में आज  जिला मुख्यालय के गांव ताजपुर,उपरिया जागीर,गुनई, जम्बुरा  पहुंचे वहा पर पूर्व सांसद व कार्यकर्ताओं के द्वार ग्रामीणों को जागरुक किया गया। ग्रामवासियों से अधिक से अधिक संख्या में वैक्सिन केन्द्रों पर जाकर वैक्सिन लगाने की अपील की गई। जनजागरण यात्रा के माध्यम से ग्रामीणजनो को कोरोना से बचाव हेतू जागरुक किया दो गज दूरी मास्क है जरुरी, बुखार सर्दी आदि होनेपर तुरंत परिवार से अलग होना शीघ्र कोरोना की किट लेना, एवं शासन की योजनाओं के बारे में भी ग्रामीण जनो को जानकारी दी। उन्होंने जागरण रथ के माध्यम से बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने 3 महीने का व केंद्र सरकार ने 2 महीने का इस प्रकार 5 महीने का राशन हर गरीब परीवार लिए निःशुल्क किया है। इसके साथ ही कोरोना से निराश्रित परिवार को 5000 रु महीने पेंशन तथा 1 लाख रु की आर्थिक सहायता का निर्णय लिया है।

आलोट संसदीय क्षैत्र के पूर्व सांसद ओर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. चिंतामणि मालवीय द्वारा कोरोना महामारी के संक्रमण के बारे में ग्रामीण अंचल में जाकर लोगों को जागरुक कर रहे है इसी कडी में आज  जिला मुख्यालय के गांव ताजपुर,उपरिया जागीर,गुनई, जम्बुरा  पहुंचे वहा पर पूर्व सांसद व कार्यकर्ताओं के द्वार ग्रामीणों को जागरुक किया गया। ग्रामवासियों से अधिक से अधिक संख्या में वैक्सिन केन्द्रों पर जाकर वैक्सिन लगाने की अपील की गई। जनजागरण यात्रा के माध्यम से ग्रामीणजनो को कोरोना से बचाव हेतू जागरुक किया दो गज दूरी मास्क है जरुरी, बुखार सर्दी आदि होनेपर तुरंत परिवार से अलग होना शीघ्र कोरोना की किट लेना, एवं शासन की योजनाओं के बारे में भी ग्रामीण जनो को जानकारी दी। उन्होंने जागरण रथ के माध्यम से बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने 3 महीने का व केंद्र सरकार ने 2 महीने का इस प्रकार 5 महीने का राशन हर गरीब परीवार लिए निःशुल्क किया है। इसके साथ ही कोरोना से निराश्रित परिवार को 5000 रु महीने पेंशन तथा 1 लाख रु की आर्थिक सहायता का निर्णय लिया है।


 इस कोरोना महामारी में अभी वेक्सीन ही हथियार है इसे अवश्य लगवाए किसी के बहकावे में न आये । अपना नम्बर आते ही समीप के वैक्सिन केन्द्र पर जाकर वैक्सिन का पहला व दुसरा डोज अवश्य लगाए यह पुरी तरह सुरक्षित है 

इस अभियान  में किसान मोर्चा नगर जिला अध्यक्ष चंद्र विजय सिंह छोटू बना, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह ,  भारत आंजना सरपंच गुनाई,सरपंच प्रतिनिधि गुलाब सिंह,राजकुमार जाट, पूर्व मंडी संचालक रघु पाटीदार, पूर्व सरपंच जगदीश पटेल , सलमान लाला , संजय खान , महेश चैबे , बने सिंह सिसोदिया , आदि उपस्थित थे

Post a Comment

Previous Post Next Post